अतिक्रमित सरकारी जमीन पर चार घंटे चला बुलडोजर, दर्जनभर घरों को तोड़ा (जागरण)
संवाद सूत्र, अजगैवीनाथ धाम। नगर परिषद क्षेत्र में प्रखंड कार्यालय परिसर के पीछे अतिक्रमण हटाने को लेकर मंगलवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। न्यायालय के आदेश पर राजस्व अधिकारी शालिनी कुमारी के नेतृत्व में दिलगौरी मो.हल्ला में सरकारी भूमि पर बने मकानों को बुलडोजर से तोड़कर ध्वस्त किया गया।
अतिक्रमण हटाने के दौरान पदाधिकारियों को कुछ लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अभिनव आलोक की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
वहीं, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के निर्देश पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने लोगों को नजदीक नहीं आने दिया।
करीब चार घंटे तक चली कार्रवाई में बुलडोजर की मदद से कई मकान गिराए गए। बाकी बची अतिक्रमित जमीन को अतिशीघ्र खाली करने का निर्देश दिया गया है।
राजस्व अधिकारी ने बताया कि सरकारी जमीन पर दिलगौरी निवासी मो. असगर, मो.. मुबारक, आजाद अंसारी, इस्लाम मंसूरी, कलीम मंसूरी, परवेज अंसारी मो.कीम कलंदर, मो. सिराज, मो. इजहार सहित बबलू के द्वारा अवैध रूप से वर्षों से कब्जा किया हुआ था। जिस कारण ग्रामीण सड़क अवरुद्ध हो गया था।
अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। अंत में बुलडोजर चलाना पड़ा। मौके पर ग्रामीण एकत्रित होकर विरोध का प्रयास किए लेकिन प्रशासन के सामने उनकी एक न चली। दर्जनों पदाधिकारी सहित भारी में संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी रही।
गिड़गिड़ाते रहे लोग, चलता रहा बुलडोजर
अपनी आंख के सामने टूट रहे आशियाना को देखकर लोगों की आंखें भर आईं। हर एक की जुबान पर एक ही बात थी कि जिंदगीभर की कमाई से रहने के लिए एक घर बनाया था जो सरकार को रास नहीं आई। अब बेघर हो गए हैं, इस भीषण ठंड में कहां जाएं।
मो. किम कलंदर ने बताया कि यह सरासर प्रशासन की दोहरी नीति है। इससे ज्यादा अतिक्रमण एनएच-80 किनारे है। जिसे हटाया नहीं जा रहा है। हमलोग प्रशासन के सामने गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन प्रशासन एक नहीं माने और आंखों के सामने हमलोगों का मकान तोड़कर जमींदोज कर दिया। |