समस्तीपुर जंक्शन
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर मंगलवार को एक यात्री की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी उमेश महतो (60) है। घटना के बाद स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को अपने साथ लेकर चले गए।
उमेश अपने परिवार के साथ समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन से बेटे के ससुराल बड़ेपुरा जाने वाले थे। इसी क्रम में वे ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंचे थे। ट्रेन के आने से पहले ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे जमीन पर गिर गए।
हार्ट अटैक से मौत की आशंका
स्वजन के शोर मचाने पर आसपास मौजूद यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही रेलवे अस्पताल से मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद चिकित्सकों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया। आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले।
स्वजन ने बताया कि उमेश महतो पहले से बीमार थे। उन्हें दिल से जुड़ी समस्या थी। आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। जीआरपी थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर वीरबल राय ने बताया कि यात्री की मौत स्वाभाविक प्रतीत होती है। स्वजन भी उनके साथ मौजूद थे। मृतक के पास से समस्तीपुर से बड़ेपुरा हाट तक का साधारण टिकट मिला है। |
|