बेहतरीन फॉर्म में चह रहे वैभव।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19विश्व कप 2026 की 15 जनवरी से शुरुआत होने जा रही है। आईसीसी के इस इवेंट के पहले दिन 3 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में पांच बार की चैंपियन भारतीय अंडर-19 टीम का सामना यूएसए अंडर-19 टीम से होगा। मुकाबला जिम्बाब्वे के बुलावेयो स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
भारतीय टीम जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी। इस मुकाबले में सभी की निगाहें युवा वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी। वैभव पिछले साल से ही बल्ले से आग उगल रहे हैं। वॉर्मअप मैच में भी उन्होंने तूफानी अर्धशतक लगाया था। वहीं कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा की चोट से उबरने के बाद वापसी होने जा रही है।
यूथ वनडे में वैभव ने की थी कप्तानी
हाल ही में खत्म हुई यूथ वनडे सीरीज का वह हिस्सा नहीं थे। ऐसे में वैभव ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी और साउथ अफ्रीका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। वैभव इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 3 मुकाबलों में 206 रन की पारी खेली थी।
भारतीय टीम कागजों पर संतुलित नजर आ रही है। युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से एक बार फिर तूफानी पारी की उम्मीद होगी। वहीं एरॉन जॉर्ज अंडर-19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम को स्थिरता प्रदान करेंगे। गेंदबाजी में दीपेश देवेंद्रन कारगर साबित हो सकते हैं।
भारत अंडर-19 टीम की संभावित प्लेइंग-11
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, आरएस अंबरीश, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), उधव मोहन, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल।
यूएसए अंडर-19 टीम की संभावित प्लेइंग-11
उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अमरिंदर गिल, साहिल गर्ग, ऋषभ सिम्पी, एडनिट झांब, आदित कप्पा, अमोघ आरेपल्ली (विकेटकीपर), अदविथ कृष्णा, रयान ताज, साहिर भाटिया, शिव शानी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारतीय अंडर-19 टीम और यूएसए अंडर-19 टीम के बीच अब तक 1 बार टक्कर हुई है। इस दौरान भारतीय टीम ने बाजी मारी है। ऐसे में यूएसए टीम वापसी करना चाहेगी। वहीं भारतीय टीम की नजर जीत के अंतर को दोगुना करने पर होगी।
भारत की U19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, डी दीपेश, मोहम्मद एनान, एरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उधव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदीद्य
यूएसए की U19 टीम
उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनीत झांब, शिव शनि, नितीश सुदिनी, अद्वैत कृष्णा, साहिर भाटिया, अर्जुन महेश, अमरिंदर गिल, सबरीश प्रसाद, अदित कप्पा, साहिल गर्ग, अमोघ रेड्डी अरेपल्ली, ऋत्विक अप्पीदी, रेयान ताज, ऋषभ शिम्पी।
यह भी पढ़ें- IND U19 vs ENG U19: वैभव सूर्यवंशी का डब्बा गुल, इंग्लैंड के खिलाफ किया निराश, फिर सामने आई बड़ी कमजोरी
यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी फिर एक्शन में: U-19 World Cup 2026 आगाज जल्द; शेड्यल, स्क्वॉड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल एक क्लिक में पाएं |