जागरण संवाददाता, लखीमपुर। नशीली दवाओं व ब्राउन शुगर की तस्करी का संबंध पंजाब से जुड़ता जा रहा है। पंजाब में नशीली दवाओं की बिक्री प्रतिबिंधित होने के कारण अब यहां से पंजाब के लिए उसकी तस्करी होने लगी है। तस्कर यहां से नशीली दवाएं पंजाब ले जाते हैं और वहां से ब्राउन शुगर ले आते हैं। बाद में इसे नेपाल भेज दिया जाता है।
नशीली दवाओं की तस्करी पंजाब के लिए होने का खुलासा कुछ दिन पहले हुआ था, जब पंजाब पुलिस ने यहां से एक मेडिकल स्टोर स्वामी को पकड़ कर पंजाब ले गई थी। साथ ही यहां पर रह रही पंजाब की एक महिला से कुछ समय पहले भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया गया था।
दो दिन पहले यूपी एसटीएफ द्वारा भी इस मामले में काफी गहन जांच पड़ताल की गई है। पंजाब के लिए नशीली दवाओं व नेपाल के लिए ब्राउन शुगर की तस्करी इस समय खूब हो रही है। पंजाब में नशीली दवाओं की बिक्री प्रतिबिंधित होने के कारण अब यहां से पंजाब के लिए उसकी तस्करी होने लगी है।
तस्कर यहां से नशीली दवाएं थोक में खरीद कर पंजाब ले जा रहे हैं और वहां से ब्राउन शुगर ला रहे हैं। बाद में ब्राउन शुगर को कैरिअर के माध्यम से नेपाल भेज दिया जाता है। इसका खुलासा कुछ दिन पहले तब हुआ जब पंजाब पुलिस ने वहां पर यहां के दो युवकों को भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ पकड़ा।
पुलिस उन्हें यहां लेकर आई और यहां से एक मेडिकल स्टोर स्वामी को पकड़ कर अपने साथ ले गई। पंजाब में नशीली दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और तस्कर उसका दोहरा फायदा उठा रहे हैं। नशीली दवाओं को पंजाब ले जाते हैं और वहां से सस्ते में ब्राउन शुगर लाकर नेपाल में उसे महंगे दामों में बेचते हैं।
नेपाल से सटे भारतीय इलाकों में भी ब्राउन शुगर की बिक्री की जाती है। ब्राउन शुगर की तस्करी यहां से नेपाल के लिए बड़े पैमाने पर हो ही रही है। इसमें कुछ बड़े सफेदपोश लोग भी शामिल हैं और उनके तार पंजाब से भी जुड़े हुए हैं।
नशे के कारोबार का सिलसिला पंजाब से नेपाल बाया पलिया तक जुडऩे का मतलब यह भी है कि इसमे आईएसआई की भी भूमिका कहीं न कही जरुर है। पाक खुफि या एजेंसी आईएसआई का नेपाल व पंजाब बार्डर पर विस्तृत नेटवर्क है। यही कारण है कि पंजाब से लेकर पलिया और यहां से नेपाल तक तस्करों का नेटवर्क बखूबी चल रहा है।
तस्करों का पंजाब कनेक्शन
पुलिस व एसएसबी ने बीते चार माह में एक महिला कैलाश कौर समेत दर्जन भर से अधिक तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनके पास से करीब 500 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर बरामद हो चुका है। इसके साथ ही पंजाब पुलिस यहां के दो युवकों को वहां पर गिरफ्तार कर चुकी है तथा यहां से मेडिकल स्टोर स्वामी को भी पकड़ कर ले जा चुकी है। कैलाश कौर का पंजाब से भी संबंध रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी का कहना है कि नेपाल के लिए ब्राउन शुगर की तस्करी होती है। पुलिस तस्करों को पकड़ कर जेल भी भेज रही है। पुलिस एक महिला को पकड़ कर उससे 400 ग्राम ब्राउन शुगर बरामदगी भी कर चुकी है। तस्करों के रैकेट को खत्म करने की कार्रवाई की जा रही है पर इसमें थोड़ा समय लगेगा। |
|