सीएम नीतीश कुमार की यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।
जागरण संवाददाता, दरभंगा । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिथिला क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए दरभंगा में लॉजिस्टिक पार्क की स्वीकृति प्रदान की है। यह निर्णय जिले के औद्योगिक विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है।
लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण से स्थानीय उद्योगों को आधुनिक परिवहन और भंडारण सुविधाएं मिलेंगी, साथ निवेशकों का भरोसा भी मजबूत होगा। इससे छोटे-बड़े उद्योगों के साथ-साथ कृषि, व्यापार और निर्यात को नई गति मिलेगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह परियोजना दरभंगा को औद्योगिक मानचित्र पर नई पहचान दिलाने के साथ-साथ रोजगार सृजन और आर्थिक मजबूती का मजबूत आधार बनेगी।
कैबिनेट की ओर से लाजिस्टिक पार्क की स्थापना की स्वीकृति
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में कैबिनेट की ओर से दरभंगा में लाजिस्टिक पार्क की स्थापना की स्वीकृति तथा इसके लिए पचास एकड़ की जमीन की अधिग्रहण एवं भूस्वामियों को दिए जाने वाले मुआवजा के लिए एक सौ 38 करोड़ 82 लाख 88 हजार रुपये की मंजूरी दिए जाने पर सांसद गोपालजी ठाकुर, धर्मशीला गुप्ता और विधायक राजेश मंडल उर्फ ईश्वर मंडल ने प्रसन्नता व्यक्त की।
कहा है कि यह आने वाले समय में न केवल दरभंगा बल्कि इस सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। सांसद ने बिहार मंत्रिमंडल द्वारा दरभंगा हवाई अड्डे के पास मल्टी माडल लाजिस्टिक पार्क की स्वीकृति दिए जाने पर सीएम को सराहा।
उन्होंने आवश्यक औपचारिकताओं को पूरी किए जाने के लिए बिहार के सीएम नीतीश की पहल तथा प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि तीन दिसंबर 2025 को उन्होंने केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली स्थित उनके मंत्रालय कक्ष में मुलाकात कर इस संबंध में पत्र देकर शीघ्र पहल करने का आग्रह किया था तथा इसके बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार से पटना में भेंटकर इसके लिए आवश्यक पहल करने तथा कैबिनेट से स्वीकृति दिए जाने की मांग की थी जिसका सकारात्मक परिणाम बिहार कैबिनेट का निर्णय इसका ज्वलंत उदाहरण है। |
|