न्यू झाझा-बैजनाथपुर अंदौली रेल बाईपास तैयार, CRS जांच के बाद बढ़ेगी कनेक्टिविटी
संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल)। जिले को रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक बड़ी और बहुप्रतीक्षित सौगात जल्द मिलने वाली है। न्यू झाझा जंक्शन से बैजनाथपुर अंदौली जंक्शन के बीच बिछाई गई नई रेल पटरी पर इसी माह सीआरएस की जांच होने की संभावना जताई जा रही है। सीआरएस की स्वीकृति मिलते ही इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने का रास्ता साफ हो जाएगा।
इससे कोसी क्षेत्र सहित पूरे सुपौल जिले के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार, न्यू झाझा जंक्शन से बैजनाथपुर अंदौली जंक्शन के बीच तैयार की गई नई रेल बाईपास लाइन का कार्य अब लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुका है। रेल पटरी बिछाने, सिग्नलिंग, ओवरहेड वायरिंग और सुरक्षा से जुड़े अधिकांश कार्य पूरे कर लिए गए हैं।
रेलवे प्रशासन की ओर से कार्यों को तेज गति से पूरा कराया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द सीआरएस कराया जा सके। हालांकि, अभी सीआरएस की तिथि औपचारिक रूप से घोषित नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय लोगों और रेलवे से जुड़े सूत्रों का मानना है कि निकट भविष्य में यह प्रक्रिया पूरी हो सकती है।
बुधवार को न्यू झाझा जंक्शन पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि नई रेल बाईपास लाइन पर लगातार गतिविधियां देखी जा रही हैं। अधिकारियों और इंजीनियरों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि परियोजना अब अपने अंतिम पड़ाव पर है।
बाईपास रोड सहित रेल पटरी बिछाने का कार्य भी तेज गति से किया जा रहा है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो जल्द ही इस रेलखंड पर पहले मालगाड़ियों का परिचालन शुरू किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, सीआरएस के बाद सबसे पहले मालगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। इसके सफल संचालन के बाद लंबी दूरी की कुछ यात्री ट्रेनों को भी इस नए रूट से चलाने की योजना है। संभावना जताई जा रही है कि सहरसा-बैजनाथपुर अंदौली जंक्शन, न्यू झाझा जंक्शन निर्मली-दरभंगा के रास्ते कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकता है।
इससे न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार और आवागमन को भी नई गति मिलेगी। उधर, ललित ग्राम में बन रहे न्यू रेलवे बाईपास के उद्घाटन के बाद अररिया, गलगलिया, फारबिसगंज, राघोपुर, सरायगढ़ जंक्शन, निर्मली आदि स्टेशनों को जोड़ते हुए नई ट्रेनों के परिचालन की भी संभावना जताई जा रही है।
हालांकि, इस संबंध में अभी तक रेलवे की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि स्थानीय सांसद द्वारा इस बाबत रेल मंत्री से मांग भी की गई है, ताकि सुपौल जिले को अधिक से अधिक रेल सुविधाएं मिल सकें। नव वर्ष 2026 सुपौल जिले के लिए खास होने वाला है।
बताया जा रहा है कि नए साल में जिले को दो नए रेलवे जंक्शन का तोहफा मिल सकता है। न्यू झाझा जंक्शन और बैजनाथपुर अंदौली जंक्शन पर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। दोनों जंक्शन के चालू होने से सुपौल जिला रेल मानचित्र पर और अधिक मजबूत स्थिति में आ जाएगा। इससे न सिर्फ यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि जिले के आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक विकास को भी नया आयाम मिलेगा। |