search

USA U-19 vs India U-19 Live Streaming: अमेरिका से भारत की पहली भिड़ंत, फ्री में यूं देखें अंडर-19 वर्ल्ड कप का मैच

cy520520 2 hour(s) ago views 926
  
IND U19 vs USA U19 Live Streaming डिटेल्स



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज 15 जनवरी 2026 से जिम्बाब्बे की धरती पर होने जा रहा है, जिसमें पहला मैच भारतीय टीम और यूएसए के बीच है। आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की पसंदीदा टीमों में से एक हैं, जो अपना छठा खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

ऐसे में जानते हैं इंडिया वर्सेस यूएसए की टीम के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला मैच कहां और कैसे फैंस देख सकते हैं?
IND U19 vs USA U19 Live Streaming डिटेल्स


  • डेट: गुरुवार, 15 जनवरी 2026

  • वेन्यू: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो (जिम्बाब्वे)

  • टॉस का समय: दोपहर 12:30 बजे   

  • मैच शुरू होने का समय: दोपहर 1:00 बजे  

IND U-19 vs USA U-19: फैंस कहां देख सकते हैं ये मैच?

फैंस अंडर-19 विश्व कप के ओपनिंग मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के अलग-अलग चैनल्स पर देख सकते हैं, जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप (Jio Hotstar) और उनकी वेबसाइट पर देख सकते हैं।
IND vs USA U19: इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

भारतीय खेमे में कप्तान आयुष म्हात्रे के अलावा सबकी नजरें बिहार के सनसनीखेज बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी, जिन्होंने हाल ही में अपनी बल्लेबाजी से काफी सुर्खियां बटोरी हैं। इसके अलावा विहान मल्होत्रा, आरोन जॉर्ज और दीपेश डिपेंद्रन जैसे स्टार्स भी अपनी चमक बिखेरने को बेताब हैं।

दूसरी ओर, उत्कर्ष श्रीवास्तव की कप्तानी वाली यूएसए की टीम जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
IND U19 vs USA U19: दोनों टीमें-

भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, डी. दीपेश, मोहम्मद एनान, एरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उधव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान ए. पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी

यूएसए: उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनीत झांब, शिव शनि, नितीश सुदिनी, अद्वैत कृष्णा, साहिर भाटिया, अर्जुन महेश, अमरिंदर गिल, सबरीश प्रसाद, अदित कप्पा, साहिल गर्ग, अमोघ रेड्डी अरेपल्ली, ऋत्विक अप्पीदी, रेयान ताज, ऋषभ शिम्पी।

यह भी पढ़ें- IND U19 vs USA U19 Playing 11: वैभव सूर्यवंशी की नजर तूफानी शुरुआत पर, कप्‍तान आयुष म्हात्रे की वापसी से मजबूत हुई भारतीय टीम

यह भी पढ़ें- IND U19 vs ENG U19: वैभव सूर्यवंशी का डब्बा गुल, इंग्लैंड के खिलाफ किया निराश, फिर सामने आई बड़ी कमजोरी
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147690

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com