LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 249
भीषण लपटों में घिर बस जलकर खाक हो गई। (वीडियो ग्रैब)
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रायसेन जिले में मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। इंदौर से रीवा जा रही जय भवानी ट्रेवल्स की बस में अचानक आग लग गई। घटना रात करीब 1:30 बजे बम्हौरी ढाबे के पास हुई। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जिनकी जान पीछे चल रहे एक ट्रक चालक की सतर्कता और साहसिक कदम से बच सकी।
जलते पहिए देख ट्रक चालक ने जबरन रुकवाई बस
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस का टायर फटने के बाद उसमें आग लग गई। पीछे आ रहे ट्रक चालक ने जलते हुए पहियों को देखा और बस ड्राइवर को रुकने का इशारा किया। लेकिन बस नहीं रोकी गई। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए ट्रक चालक ने अपना वाहन आगे लगाकर बस को जबरन रुकवाया। इसी दौरान आग तेजी से फैलने लगी।
अफरा-तफरी के बीच सुरक्षित निकाले गए यात्री
बस रुकते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए बस से कूदने लगे। सड़क पर डीजल फैलने से आसपास भी आग भड़क उठी। बम्हौरी ढाबे के संचालक बंटी खालसा, उनके कर्मचारियों और बस स्टाफ की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को शारीरिक चोट नहीं आई।
मिनटों में जलकर खाक हुई बस, सामान भी स्वाहा
आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस जलकर खाक हो गई। यात्रियों का सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें- भोपाल में \“बाबर\“ पर विवाद, हिंदू संगठनों की धमकी से रद्द हुई पुस्तक पर चर्चा, लेखक ने पीएम मोदी से की दखल की मांग
फायर ब्रिगेड देरी से पहुंची, यात्री रातभर फंसे रहे
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन फायर ब्रिगेड करीब एक घंटे बाद पहुंची, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। देर रात तक यात्री सड़क पर ही फंसे रहे। हैरानी की बात यह रही कि बस कंपनी की ओर से यात्रियों के लिए वैकल्पिक बस या किसी अन्य व्यवस्था का इंतजाम नहीं किया गया।
इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा, बसों की तकनीकी जांच और आपात स्थितियों में त्वरित राहत व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। |
|