जागरण संवाददाता, औरैया। प्रस्तावित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के निर्धारित एजेंडा बिंदुओं में समाहित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा बुधवार को डीएम डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने की। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में संबंधित विभागों के कार्यालयाध्यक्षों व विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि पूर्व आयोजित बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन की आख्या को संक्षिप्त में पूर्ण विवरण समाहित करते हुए उपलब्ध कराएं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों की खंडवार डिजिटल डायरी बनाने का आदेश दिया। दिशा की बैठक 19 जनवरी को हो सकती है।
जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा प्रदर्शित सूचनाओं के संबंध में निर्देश दिए कि एजेंडा बिंदु में दिए गए बिंदुवार संख्या के अनुसार योजनाओं के विवरण का प्रस्तुतिकरण किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विवरण को यथा संभव तहसील, विकास खंडवार प्रदर्शित करते हुए जनपद का विवरण अंकित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा प्रारूप के संबंध में निर्देश दिए गए कि प्रदर्शित विवरण के प्रारूप एवं भाषा में समता रहे। लापरवाह रवैया कताई न हो। नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।
वाचारों को डिजिटल प्रेजेंटेशन से करें पेश
प्रमुख विभागों स्वास्थ्य, शिक्षा व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभाग द्वारा जनपद में संचालित नवाचारों को डिजिटल प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत करें। परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के विकास खंडवार डिजिटल डायरी बना लें।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार पांडेय, वनाधिकारी सीपी सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, डीसी मनरेगा राम दुलारे, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे। |