डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। Superfast Train Status Change: रेल यात्रियों के लिए मार्च माह से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। मुजफ्फरपुर होकर उत्तर बिहार और दिल्ली को जोड़ने वाली आनंद विहार–नई जलपाईगुड़ी (Anand Vihar–NJP) सहित कुल 12 ट्रेनों से सुपरफास्ट का दर्जा वापस ले लिया जाएगा। इन ट्रेनों का परिचालन अब सुपरफास्ट की जगह एक्सप्रेस श्रेणी में किया जाएगा।
पूर्व मध्य रेलवे की ओर से ट्रेनों की श्रेणी में यह बदलाव परिचालन समीक्षा के बाद किया गया है। सुपरफास्ट का दर्जा हटने के साथ ही इन ट्रेनों के किराये, नंबरिंग और समय-सारणी में भी बदलाव होगा। इसका सीधा असर मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा समेत उत्तर बिहार के यात्रियों पर पड़ेगा।
आनंद विहार–एनजेपी समेत 12 ट्रेनों से हटेगा सुपरफास्ट टैग
रेलवे सूत्रों के अनुसार जिन 12 ट्रेनों से सुपरफास्ट का दर्जा छीना जा रहा है, उनमें आनंद विहार–नई जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस प्रमुख है। यह ट्रेन उत्तर बिहार से दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए अहम मानी जाती है और प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री इससे सफर करते हैं।
सुपरफास्ट श्रेणी से बाहर होने के बाद इन ट्रेनों का संचालन अब सामान्य एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में किया जाएगा।
नंबर और टाइम टेबल में होगा बदलाव
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेनों की श्रेणी बदलने के साथ ही उनके नंबर में भी संशोधन किया जाएगा। नई श्रेणी के अनुसार ट्रेनों को नए नंबर दिए जाएंगे। इसके साथ ही स्टेशनों पर ठहराव और समय-सारणी (टाइम टेबल) में भी आंशिक बदलाव संभव है।
किराये में मिलेगी राहत
सुपरफास्ट का दर्जा हटने के बाद यात्रियों को सुपरफास्ट चार्ज नहीं देना होगा। इससे विभिन्न श्रेणियों के किराये में आंशिक कमी आएगी। रेलवे का मानना है कि इससे यात्रियों को आर्थिक राहत मिलेगी, खासकर लंबी दूरी तय करने वालों को।
यात्रा समय बढ़ने की आशंका
हालांकि सुपरफास्ट टैग हटने से ट्रेनों की औसत गति में कमी आ सकती है। कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव के कारण यात्रा समय में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है। इससे नियमित यात्रियों को अपने सफर की योजना में बदलाव करना पड़ सकता है।
मार्च से लागू होगा फैसला
रेलवे की योजना के अनुसार यह बदलाव मार्च से लागू किया जाएगा। संबंधित ट्रेनों की नई समय-सारणी, नंबर और किराये की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और स्टेशन सूचना बोर्ड पर जारी की जाएगी।रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की अद्यतन स्थिति जरूर जांच लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। |