संवाद सूत्र, सुलतानपुर। पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 48 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को प्रयागराज के आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
कोतवाली नगर के दरियापुर मुहल्ले के निवासी अरविंद कुमार शुक्ल का कहना है कि उनका भतीजा आकाश शुक्ल जयपुर से बीटेक करने के बाद नौकरी के सिलसिले में गुरुग्राम में रह रहा था। वहां पर आकाश की मुलाकात प्रयागराज जिले के स्टैनली रोड, ममफोर्डगंज के नीरज तिवारी से हुई थी।
नीरज ने खुद काे पीएमओ में कार्य करने वाला बताया था और आकाश को झांसे में लेकर कहा था कि अब प्रयागराज में पीएमओ का एक कार्यालय खुलने वाला है। वहां पर आकाश को नौकरी दिलवाने की बात नीरज ने कही थी।
जून, 2025 में आकाश का लैपटॉप भी आरोपित ने लिया। साथ ही नौकरी का झांसा देकर 48,000 रुपये आनलाइन ले लिया था। कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। |