जागरण टीम, सुलतानपुर। कोतवाली देहात, धनपतगंज व कूरेभार में हुई दुर्घटनाओं में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस व ग्रामीणाें की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।भदैंया : मुरारपुर के नीरज पुत्र ओम प्रकाश पांडेय का परिवार कार से मंगलवार को प्रतापगढ के कुंडा के मनगढ धाम दर्शन करने गया था।
दर्शन कर रात करीब दस बजे सभी लोग कार से घर लौट रहे थे। घर से दो किमी पहले लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर लोहरामऊ गांव के पास ई- रिक्शा को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर किनारे लोहे की रेलिंग से टकराकर पलट गयी।
इसी बीच पीछे से आ रहे लोहा लदे ट्रक ने कार से टकरा गई। हादसे में चालक सीट के बगल बैठे नीरज पांडेय के सीने के आरपार एक लोहे की बडी सरिया घुस गयी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी। उनकी पत्नी प्रीती, बाबा फूल चंद्र पांडेय व चालक सूरज उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर की मदद कार के गेट को काटकर नीरज का शव बाहर निकाला और सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया।
दुर्घटना से सडक पर दोनों तरफ आधे घंटे आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खोलवाया। देहात कोतवाल धर्मबीर सिह ने बताया कि दुर्घटना पर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
धनपतगंज
कूरेभार–हलियापुर मार्ग पर बुधवार हड़ौरा बाजार के निकट तेज रफ्तार डंफर ने सड़क किनारे खड़ी पीपरगांव के राधे पंडित की भुल्लर चौहान की पुत्री रूपा चौहान को टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही रूपा की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों व परिवारजन ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
सूचना पर धनपतगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। स्थिति बिगड़ती देख गोसाईगंज थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय, बल्दीराय थाना प्रभारी नारदमुनि सिंह, उपजिलाधिकारी बल्दीराय प्रवीण कुमार और क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के आश्वासन के बाद काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त हुआ। धनपतगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। चालक को गिरफ्तार कर डंफर को कब्जे में ले लिया गया है।
14 दिन में दुनिया से विदा हुए दंपती
रूपा चौहान की शादी आठ जून 2025 को अमेठी के शेखवापुर के वंशराज चौहान से हुई थी। बीते सप्ताह झांसी में हुए रेल हादसे में उसके पति की मौत हो गई थी। मंगलवार को पति की तेरहवीं संपन्न हुई थी और अगले ही दिन बुधवार को रूपा की भी सड़क हादसे में मौत हो गई।
कूरेभार
हलियापुर–बेलवाई मार्ग पर भटवारा गांव के पास मंगलवार रात एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे हरीराम यादव के मकान में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मकान का गेट, सीढ़ी, नल और मोटर क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं कार पलट गई। हादसे में कार सवार धनपतगंज के मधुकरा के रोशन मिश्रा पुत्र विश्वनाथ मिश्रा और कुलदीप मिश्रा पुत्र अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
चांदा
कालिकागंज गांव के समीप हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा के कुधुवा के कैलाश तथा विमलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। |
|