search

ट्रंप की खुशामद में जुटा पाकिस्तान, अमेरिकी राष्ट्रपति के परिवार से जुड़ी क्रिप्टो कंपनी से किया करार

LHC0088 Yesterday 23:27 views 660
  

ट्रंप की खुशामद में जुटा पाकिस्तान। (फाइल)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की खुशामद करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहा है। इसी कड़ी में उसने ट्रंप के परिवार के मुख्य क्रिप्टो बिजनेस \“व‌र्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल\“ से जुड़ी एक कंपनी के साथ सीमापार भुगतान के लिए यूएसडी1 स्टेबलकाइन का उपयोग करने की संभावना तलाशने के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

स्टेबलकाइन, डिजिटल टोकन हैं जो आमतौर पर डालर से जुड़े होते हैं। इनका मूल्य हाल के वर्षों में बहुत बढ़ गया है। पाकिस्तान वर्चुअल असेट रेगुलेटरी अथॉरिटी ने एक बयान में कहा कि एससी फाइनेंशियल टेक्नोलाजीज के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर से उभरते हुए डिजिटल भुगतान ढांचे के बारे में बातचीत और तकनीकी समझ हासिल करना संभव हो सकेगा।

एससी फाइनेंशियल टेक्नोलाजीज एक कम जानी-मानी कंपनी है जिसे व‌र्ल्ड लिबर्टी से संबद्ध इकाई बताया जाता है। यह घोषणा व‌र्ल्ड लिबर्टी और किसी संप्रभु देश के बीच पहले सार्वजनिक रूप से घोषित गठजोड़ में से एक है।

व‌र्ल्ड लिबर्टी को सितंबर, 2024 में शुरू किया गया था। एक सूत्र ने बताया कि समझौते के तहत एससी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के साथ मिलकर अपने यूएसडी1 स्टेबलकाइन को एक विनियमित डिजिटल भुगतान ढांचे में एकीकृत करने के लिए काम करेगी, ताकि यह टोकन (यूएसडी1 स्टेबलकाइन) पाकिस्तान की डिजिटल करेंसी ढांचे के साथ काम कर सके।

इस समझौते की घोषणा व‌र्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी जैक विटकॉफ की पाकिस्तान यात्रा के दौरान की गई। जैक अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के बेटे हैं। पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी एक तस्वीर में वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब और जैक विटकॉफ समझौते पर हस्ताक्षर करते दिखाई दे रहे हैं। उनके पीछे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर खड़े थे।

जैक विटकॉफ एससी फाइनेंशियल टेक्नोलाजीज के सीईओ भी हैं। जुलाई, 2025 के स्टेबलकाइन रिजर्व के दस्तावेज के अनुसार, डेलावेयर में पंजीकृत यह कंपनी व‌र्ल्ड लिबर्टी के साथ यूएसडी1 स्टेबलकाइन ब्रांड की सह-मालिक है।

पाकिस्तान के वित्त मंत्री औरंगजेब ने कहा, \“\“हमारा फोकस भरोसेमंद वैश्विक कंपनियों के साथ जुड़कर, नए वित्तीय माडल को समझकर और विनियमन, स्थिरता व राष्ट्रहित के अनुकूल नवाचार के जरिये सबसे आगे रहना है।\“\“

ट्रंप प्रशासन के तहत अमेरिका ने ऐसे संघीय नियम बनाए हैं जिन्हें इस सेक्टर के लिए बड़े पैमाने पर फायदेमंद माना जाता है और दुनियाभर के देश भुगतान व वित्तीय प्रणाली में स्टेबलकाइन की संभावित भूमिका की पड़ताल शुरू कर रहे हैं। गत अक्टूबर में खबर आई थी कि व‌र्ल्ड लिबर्टी की वजह से पिछले वर्ष की पहली छमाही में ट्रंप परिवार के कारोबार (ट्रंप आर्गनाइजेशन) की आय में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जिसमें विदेशी कंपनियों से आय भी शामिल है।

पिछले वर्ष मई में अबू धाबी की सरकारी निवेश कंपनी एमजीएक्स ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनेंस में दो अरब डालर की हिस्सेदारी खरीदने के लिए व‌र्ल्ड लिबर्टी के स्टेबलकाइन का इस्तेमाल किया था। सरकार में नैतिकता के पैरोकारों ने कहा है कि ट्रंप परिवार की क्रिप्टो बिजनेस में वृद्धि हितों का टकराव है क्योंकि अमेरिका की क्रिप्टो नीति उनकी ही निगरानी में है। हालांकि व्हाइट हाउस इससे इनकार करता है।

(समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150173

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com