टीडीएस सिटी औद्योगिक क्षेत्र में चल रहा नाली बनाने का काम। सौ. यूपीसीडा
शोभित शर्मा, साहिबाबाद। औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश की राह में रोड़ा बन रही समस्याओं को उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) हटाने का काम कर रहा है। खासकर दिल्ली से सटे औद्योगिक क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में लोनी के ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, नाली और नाला निर्माण का काम यूपीसीडा ने शुरू कराया है।
क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन जैन ने बताया कि उद्यमी संगठनों की मांग को ध्यान में रखते हुए समस्याओं के निस्तारण की दिशा में काम कराए जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य सुविधाओं को भी बढ़ाया जा रहा है, जिससे निवेश को बढ़ावा मिल सके। इसके लिए टीडीएस सिटी औद्योगिक क्षेत्र में ट्रक-लेबाइ का निर्माण भी कराया गया है, जहां एक साथ 50 ट्रक पार्क हो सकते हैं।
इसके अलावा वर्षा के दिनों में औद्योगिक क्षेत्रों में जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए नाली और नाला का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्य नाले और डी-ब्लाक की सभी नालियों का आरसीसी बनाए जाने के लिए 31.82 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।
औद्योगिक क्षेत्र में 32.90 मीटर लंबे नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इससे जलभराव की समस्या से उद्यमियों के साथ आसपास के लोगों को भी छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा करीब साढ़े सात करोड़ रुपये से सड़कों के निर्माण का भी काम शुरू हुआ है।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि डी-1 में विकास कार्य के लिए 7.41 की धनराशि स्वीकृत की गई है। इससे सड़कों के काम के साथ फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज, पार्क के भी काम कराए जाएंगे। कार्याें की गुणवत्ता को लेकर मुख्यालय स्तर पर निर्देश जारी किए गए हैं। इनकी निगरानी टीमों से कराई जा रही है। |
|