search

मध्य प्रदेश मैहर में गहराया जल संकट, सरकारी दावे फेल, दूषित पानी ने बढ़ाई आफत; बीमार पड़ रहे बच्चे-बुजुर्ग

cy520520 8 hour(s) ago views 982
  

MP के मैहर में दूषित पानी से बीमार पड़ रहे बच्चे और बुजुर्ग (फोटो- AI Generated)



डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेस में दूषित पानी का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब मैहरजिले के टेगना ररिया टोला में रहने वाले ग्रामीण इन दिनों गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। गांव के करीब 24 परिवारों को पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। हालात इतने खराब हैं कि लोगों को गड्ढों और नालियों में जमा दूषित पानी का उपयोग पीने और दैनिक जरूरतों के लिए करना पड़ रहा है।
तीन किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर महिलाएं

गांव की महिलाएं रोजाना करीब तीन किलोमीटर दूर से डिब्बों और मटकों में पानी भरकर घर लाती हैं। यह पानी साफ नहीं है, लेकिन मजबूरी में इसी का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि स्वच्छ पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे उनका जीवन खतरे में पड़ गया है।
जल जीवन मिशन की योजना बनी दिखावा

गांव में जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन लगाए गए थे, लेकिन नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों तक नलों से एक बूंद पानी नहीं आता। योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
लंबे समय से खराब पड़ा हैंडपंप

गांव में मौजूद एकमात्र हैंडपंप लंबे समय से खराब पड़ा है। इसकी मरम्मत को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यदि हैंडपंप चालू होता, तो ग्रामीणों को कम से कम पीने का पानी मिल सकता था।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147949

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com