सांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, इचाक (हजारीबाग)। इचाक थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर ड्रग्स के अवैध कारोबार के मामले में इचाक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक निजी चालक समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। गिरफ्तार आरोपितों में इचाक थाना के वाहन का निजी चालक शुभम कुमार भी शामिल है। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के नाम सार्वजनिक करने से फिलहाल इनकार किया है।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार लोगों पर ड्रग्स कारोबार से जुड़े बड़े पैमाने पर रुपये के लेन-देन का गंभीर आरोप है। इसी कारण मामले में इचाक पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो डीआईजी के निर्देश पर 10 जनवरी की शाम इचाक थाना परिसर से ही चालक शुभम कुमार को पूछताछ के लिए उठाया गया था।
इसके बाद 13 जनवरी की देर शाम मामले का खुलासा होने पर उसकी निशानदेही पर पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी को बुधवार को जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि इचाक थाना क्षेत्र में बीते एक वर्ष से ब्राउन शुगर का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। नशे की चपेट में आकर कई गांवों के दर्जनों युवाओं का जीवन बर्बाद हो चुका है, वहीं नशेड़ियों की दबंगई भी चरम पर पहुंच गई है।
सूत्रों का दावा है कि चालक शुभम कुमार ड्रग्स कारोबारियों और पुलिस के बीच कड़ी के रूप में काम करता था, जिससे कारोबारियों का मनोबल बढ़ा हुआ था। मामले को लेकर थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वे इस संबंध में बातचीत से बचते नजर आए और उनका फोन भी रिसीव नहीं हो सका।
सूत्रों का कहना है कि यदि इस पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जाए, तो कई ड्रग्स कारोबारी ही नहीं बल्कि कुछ पुलिसकर्मी भी जांच के दायरे में आ सकते हैं। इससे क्षेत्र में ड्रग्स के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगने की उम्मीद की जा रही है। |
|