खिचड़ी चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ व मेला को देखते हुए मार्ग परिवर्तन किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मकर संक्रांति पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ व मेला को देखते हुए मार्ग परिवर्तन किया गया है। एसपी यातायात राजकुमार पांडेय ने बताया कि 15 जनवरी को मंदिर की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएंगे। उनके आवागमन के लिए मार्ग निर्धारित किया गया है। इसके अलावा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन को खड़ा करने के लिए जगह-जगह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
इन मार्गो से जाएंगे वाहन
- जेपी अस्पताल से ओवरब्रिज होकर श्री गोरखनाथ मंदिर की ओर तीन और चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वहीं धर्मशाला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की ओर ऑटो, ई-रिक्शा, मैजिक और लोडर वाहनों के संचालन पर रोक रहेगी। इन वाहनों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में जटाशंकर, गंगेज चौराहा, दुर्गाबाड़ी तिराहा, सूरजकुंड ओवरब्रिज और सुभाष चंद्र बोस कॉलोनी से होकर उनके गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
- यातायात तिराहा से डायवर्जन के बाद छोटे वाहन रेलवे स्टेशन, रेलवे अंडरपास, विछिया, कौवाबाग, असुरन और खजांची चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। वहीं फर्टिलाइजर फैक्ट्री की ओर से निकलने वाले भारी वाहनों को झुंगिया, गुलरिहा, भटहट, सोनबरसा और महुआतर मार्ग से जंगल कौड़िया की ओर मोड़ा जाएगा।
- भारी वाहनों के लिए विशेष डायवर्जन लागू किया गया है। वाराणसी और लखनऊ की ओर से सोनौली, सिद्धार्थनगर, फरेन्दा व महराजगंज जाने वाले भारी वाहन, श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर, कालेसर फोरलेन, जंगल कौड़िया और चिउटहा मार्ग से जाएंगे। इन क्षेत्रों से लखनऊ और वाराणसी की ओर जाने वाले वाहन भी इसी रूट का उपयोग करेंगे। वहीं सिद्धार्थनगर, सोनौली और फरेन्दा से गोरखपुर आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश बरगदवा से आगे प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़ें- VIDEO: गोरखपुर खिचड़ी मेले में भारी भीड़, गोरक्षनाथ को चढ़ाई जा रही खिचड़ी
श्रद्धालुओं के वाहन यहां खड़े होंगे
- रूट नंबर-1: बिहार, बलिया, देवरिया, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, कुशीनगर, जौनपुर, लखनऊ, बस्ती और संतकबीर नगर मार्ग की ओर से आने वाले वाहन- भगवती महिला महाविद्यालय परिसर और आरपीएफ ग्राउंड में खड़े होंगे।
- रूट नंबर-2: सिद्धार्थनगर, फरेन्दा, नेपाल, सोनौली, महराजगंज, पीपीगंज, कैम्पियरगंज, पिपराइच, भटहट, गुलरिहा और चिलुआताल मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए, लेबर तिराहा से रामनगर तिराहा तक सड़क के दोनों तरफ, नथमलपुर बगीचा पार्किंग, औद्योगिक क्षेत्र मोड़ से रामनगर तिराहा तक सड़क के दोनों तरफ और स्प्रिंगर स्कुल मोड़ के मार्ग के दोनों पटरियों पर खड़े होंगे।
- रूट नंबर–3: शहर क्षेत्र राजघाट, कोतवाली, तिवारीपुर, सूरजकुंड कालोनी मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए, रामलीला मैदान अधियारीबाग और मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कालेज परिसर में खड़ा करने की व्यवस्था की गई है।
- रूट नंबर–4: ग्रीन सिटी, डोमिनगढ़ और आसपास के क्षेत्रों से आने वाले वाहन- शान्तिवरन मैरेज लान तथा कौड़िहवा मोड़ स्थित नवनिर्मित एस्प्रा काम्पलेक्स में खड़ा होंगे।
- रूट नंबर–5: शाहपुर, असुरन, एचएन सिंह मार्ग और हड़हवा फाटक की ओर से आने वाले वाहन - दीपू पासवान और बकार हुसैन की जमीन (अंसारी रोड गोरखनाथ) पर खड़े होंगे।
|