प्रतीकात्मक फोटो
संवाद सूत्र, जागरण, शेरकोट (बिजनौर)। एक गांव निवासी 25 वर्षीय युवती के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही ने दुष्कर्म किया। युवती का आरोप है कि सिपाही ने शादी के लिए रिश्ता तय होने के बावजूद अब शादी करने से मना कर दिया है। जब युवती ने विरोध किया तो उसने आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि थाना चांदपुर के गांव निवासी मनदीप लगभग छह वर्षों से उसके साथ संबंध में था। वर्तमान में मनदीप जिला लखीमपुर खीरी के में तैनात है। आरोप है कि उसने शादी का वादा कर कई बार दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती की आपत्तिजनक वीडियो व फोटो भी बना ली। युवती के मुताबिक पिछले वर्ष स्वजन की सहमति से दोनों का रिश्ता भी हो गया था। परिवार वालों ने रिश्ते में एक लाख 51 हजार रुपये दिए थे। इसके बाद 12 नवंबर 2025 को आरोपित मनदीप ने युवती को चांदपुर रेलवे स्टेशन पर मिलने बुलाया और शादी से इन्कार कर दिया। जब युवती ने विरोध किया तो मनदीप ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी। युवती ने एसपी बिजनौर से शिकायत की। एसपी के आदेश पर मंगलवार शाम मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी
हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने उसी के गांव के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर में दी। कहा कि आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इतना ही नही आरोपित ने चोरी से उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली।
युवती के शादी को कहने पर आरोपित ने इनकार करते हुए उसकी आपत्तिजनक वीडियों इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपित उसे लगातार जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।
पीड़िता का कहना है कि उसने 10 जनवरी को थाने में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की बल्कि उसे लगातार टाल रही है। युवती व उसके स्वजन ने आरोपित के साथ पुलिस के हमसाज होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक जय भगवान ने तहरीर मिलने की पुष्टि करते हुए जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई किये जाने की बात कही है। |
|