मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़। जागरण
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। संगम में पुण्य की डुबकी लगा श्रद्धालु भाव विभोर हैं। देश-देशांतर से आए स्नानार्थियों से संगम नोज से लेकर ऐरावत व अन्य घाट पटे पड़े हैं।
यूं तो मकर संक्रांति स्नान पर्व पर स्नानार्थियों का जुटाव 14 जनवरी से ही शुरू हो गया था, उसी समय से स्नान-ध्यान का क्रम भी जोर पकड़ लिया और वह अनवरत जारी है। पुलिस प्रशासन व्यवस्था बनाने में लगा हुआ है। पुलिसकर्मी सीटी बजाते हुए घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को समय-समय पर हटाते भी जा रहे हैं, ताकि भीड़ का दबाव ना बढ़े, माइक से आवश्यक संदेश भी गूंज रहे हैं।
इस कड़ाके की ठंड में भी श्रद्धालुओं की श्रद्धा अपने पूरे आवेग पर है। हर तरफ गंगा मां के उद्घोष की गूंज। भोर 4:00 बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने का क्रम तेज हुआ है, यह जोश और उत्साह देखते ही बन रहा है। |