प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बांदा। मरका कस्बे में बुधवार देर रात घरेलू कलह के चलते सिपाही ने कुल्हाड़ी से वार कर बच्ची की हत्या कर दी, जबकि पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर भाग निकला।
मकान मालिक के शोर मचाने पर पड़ोसी व पुलिस दोनों को सीएचसी बबेरू ले गई, जहां हालत नाजुक देखकर दोनों को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। वहां बच्ची की मौत के बाद गंभीर घायल महिला को कानपुर रेफर किया गया है।
आरोपित सिपाही फर्रुखाबाद जिले के मऊदरबाजा थाना क्षेत्र के ग्राम कुंइयाबूट का रहने वाला है। सिपाही का मोबाइल यमुना नदी किनारे मिला है, जिससे उसके नदी में कूदने की आशंका जताई गई है।
मरका थाने की डायल 112 वाहन में सिपाही गौरव कुमार चालक के पद पर तैनात है। वह थाने से एक किमी दूर कस्बे के एक किराये के मकान में 32 वर्षीय पत्नी शिवानी व तीन वर्षीय बच्ची परी के साथ रहता है। बुधवार दोपहर वह अपनी पत्नी व बच्ची को लेकर कस्बे में आयोजित मकर संक्रांति मेला दिखाने ले गया था। वहां से लौटने के बाद रात करीब नौ बजे सिपाही ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी व बच्ची को लहूलुहान कर दिया।
चीख पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़कर मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायलों को सीएचसी ले जाया गया। सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया, पड़ोसियों से पूछताछ में सामने आया है कि दोनों के बीच घरेलू बातों को लेकर रोजाना कलह होती रही है। आपसी बातों के झगड़े में सिपाही ने हमला किया है।
मामले की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपित चालक की तलाश की जा रही है। एएसपी शिवराज का कहना है कि पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। उसका मोबाइल फोन यमुना नदी किनारे मिला है। आशंका जताई जा रही है कि वारदात करने के बाद वह यमुना में कूद गया है। नदी में उसकी खोजबीन कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें- नशे के विवाद में दोस्तों ने की थी युवक की हत्या, चादर में बांधकर स्कूटी से ले गए थे लाश; ब्लाइंड मर्डर का राजफाश |
|