LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 329
संवाद सूत्र, कहलगांव (भागलपुर)। शराब के खिलाफ चलाई जा रही सघन अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव के निर्देशन में गठित टीम के द्वारा डीआईयू भागलपुर के सहयोग से सनोखर थाना की पुलिस ने भखरी मोड़ के पास से वाहन जांच के दौरान अमूल दूध लिखा उजले रंग के कंटेनर से 399 कार्टून में 19 हजार 152 बोतल 3447. 36 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस को देख कंटेनर लेकर चालक भागने का प्रयास किया था जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया था।
कंटेनर चालक सह शराब तस्कर मुजफ्फरपुर जिला सकरा थाना क्षेत्र के हुसैनपुर बहना गिरी गांव के मु उस्मान का पुत्र फूल मुहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने शराब के साथ कंटेनर एवं एक मोबाइल जप्त किया है। झारखंड से शराब लेकर भागलपुर की ओर जा रहा था।एसएसपी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर के निगरानी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
छापेमारी में सनोखर थानाध्यक्ष पंकज किशोर, पुअनि चुन्नी कुमारी, जवान चंचल यादव, रंजीत यादव, चौकीदार दीनबंधु पासवान एवं छोटू पासवान थे। इसके अलावा भखरी मोड़ के पास ही वाहन जांच के क्रम में सनोखर थाना की पुलिस ने एक बाइक से 19 बोतल करीब 14 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। बाइक चालक सह तस्कर मधेपुरा जिला चौसा के रंजीत कुमार एवं रणवीर सिंह को गिरफ्तार कर शराब एवं बाइक जप्त कर लिया है। अमडंडा थाना की पुलिस ने जगन्नाथपुर में नाश्ता की दुकान में छापेमारी में 10 लीटर देशी शराब के साथ मंशो मंडल को गिरफ्तार किया है।
गोलीबारी मामले में आरोपित गिरफ्तार
नाथनगर (भागलपुर)। बीते छह माह पूर्व इलाके के गोसाईंदासपुर में गोलीबारी हुई थी।जिसमे एक व्यक्ति को हाथ में गोली लगी थी।पुलिस ने इस मामले में बीती रात एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। <br/>नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि नाबालिग के विरुद्ध निरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।<br/>वहीं ललमटिया पुलिस ने दो माह से लापता लड़की को बरामद किया है। जिसे कोर्ट में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई कर रही है। |
|