search

अब मदीना और ताइफ जैसे शहरों तक एअर इंडिया की पहुंच, एयर बाल्टिक, स्कूट के बाद अब सऊदिया से किया समझौता

deltin33 1 hour(s) ago views 624
  

एअर इंडिया व सऊदिया के बीच हुए समझौते का प्रतीक चित्रसौ- एअर इंडिया



गौतम कुमार मिश्रा, नई दिल्ली। एअर इंडिया इन दिनों अपनी वैश्विक पहुंच को तेजी से बढ़ाने में जुटा है। इस कोशिश का ही नतीजा है कि अभी तक कुल 24 कोडशेयर पार्टनरशिप और लगभग 100 इंटरलाइन समझौतों के साथ यह एअर इंडिया अपने यात्रियों को 800 से ज्यादा गंतव्यों तक सुगम पहुंच दे रही है।

तमाम कवायद के बीच एअर इंडिया ने सऊदी अरब की प्रमुख एयरलाइंस सऊदिया के साथ नया कोडशेयर समझौता किया है। यह समझौता फरवरी से प्रभावी होगा। समझौते से एअर इंडिया के यात्रियों को एक ही टिकट पर बुकिंग, सुचारू कनेक्शन और अंतिम गंतव्य तक बैगेज चेक-थ्रू की सुविधा मिलेगी।

एअर इंडिया से जेद्दा या रियाद पहुंचने वाले यात्री सऊदिया की उड़ानों से दम्माम, अब्हा, गासिम, गिजान, मदीना और ताइफ जैसे शहरों तक आसानी से जा सकेंगे। दूसरी तरफ, सऊदिया के यात्री मुंबई और दिल्ली से अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, कोच्चि, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, जयपुर सहित 15 भारतीय शहरों तक पहुंच सकेंगे ।

एअर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा, सऊदी अरब मध्य पूर्व का सबसे महत्वपूर्ण बाजार है। यह साझेदारी भारतीय प्रवासी समुदाय को बेहतर कनेक्टिविटी देगी और भारतीय पर्यटकों के लिए सऊदी के विविध पर्यटन स्थलों को खोलेगी। सऊदिया के निदेशक जनरल इब्राहिम अल-ओमर ने इसे रणनीतिक कदम बताया।
हाल फिलहाल कई समझौते

यह समझौता एअर इंडिया की हाल की अन्य साझेदारियों का हिस्सा है। हाल ही में एयर बाल्टिक के साथ एअर इंडिया ने इसी तरह का समझौता कर बाल्टिक और यूरोपीय शहरों तक पहुंच को यात्रियों के लिए आसान बना दिया।

इसी तरह सिंगापुर एयरलाइंस की लो कास्ट कंपनी स्कूट के साथ इंटरलाइन समझौता किया गया। इससे दक्षिण पूर्व एशिया, आस्ट्रेलिया, उत्तरी एशिया के कई शहरों में एअर इंडिया के यात्रियों के लिए आसान पहुंच बनी। इस तरह के कई अन्य समझौते एयर कनाडा, एयर मारीशस, लुफ्तहंसा, आस्ट्रियन एयरलाइंस इत्यादि के साथ किए गए।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461835

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com