बनियन का पुरवा गांव में लूटपाट के बाद जांच करती पुलिस
संवाद सूत्र जागरण कौशांबी। सैनी कोतवाली के बनियन का पुरवा मजरा हिसामबाद माढ़ो गांव में मंगलवार की रात दीवार फांदकर घर के भीतर घुसे नकाबपोश बदमाशों ने गृहस्वामी के साथ कुनबे को पीट नकदी समेत करीब पौने दो लाख कीमत के गहने पार कर दिए।
जाते-जाते दो अन्य घरों में भी चोरी का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर घायलों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
हिसामपुर माढों का मजरा बनियन का पुरवा गांव निवासी अमर सिंह पुत्र रामधनी खेती किसानी करते हैं। बताया कि मंगलवार की रात वह स्वजन के साथ घर के भीतर बरामद में सो रहे थे।
आधी रात को दीवार फांदकर घर के भीतर घुसे नकाबपोश बदमाशों ने कुनबे को पीटने के बाद बक्से में रखे एक लाख 16 हजार की नकदी व आठ ग्राम की चैन, कान की झुमकी, मंगलसूत्र व लाकेट, अंगूठी, कान की बाली, नाक फूल, बेसर व चांदी की चेन, पायल, सिक्का, छागल व पेटी सहित लगभग तीन लाख के आभूषण पार कर दिए।
बदमाशों की पिटाई से सचिन पुत्र अमर सिंह चोटिल हो गया। इसके बाद चोरों ने गांव के ही अजय पुत्र शिव बली, शिव भवन पुत्र सुखदेव अग्रहरि के घर पर घुस चोरी का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। शोर शराबा सुन मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना करते हुए घायलों का प्राथमिक उपचार कराया। थाना प्रभारी सैनी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- यूपी में खौफनाक वारदात: सिपाही ने कुल्हाड़ी मारकर की 3 साल की बेटी की हत्या, पत्नी को भी किया घायल |