LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 712
तेनुआ टोल कर्मियों ने जमकर काटा बवाल। जागरण
संवाद सूत्र, पिपरौली। तेनुआ टोल प्लाजा पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नई कंपनी के फैसलों से आक्रोशित टोल कर्मियों ने कार्यालय पर हंगामा कर दिया। भोजन की सुविधा बंद किए जाने और मूल वेतन से पीएफ कटौती की तैयारी से नाराज कर्मियों के प्रदर्शन से टोल पर कुछ देर के लिए हलचल बढ़ गई। प्रबंधन के आश्वासन पर एक घंटे बाद मामला शांत हुआ।
टोल कर्मियों का नेतृत्व कर रहे पंकज यादव ने बताया कि ओम इंटरप्राइजेज को एक वर्ष के लिए टोल संचालन का ठीका मिला है। सात जनवरी से कंपनी ने कार्यभार संभाला और उसी दिन से टोल कर्मियों को मिलने वाला भोजन बंद कर दिया गया।
इससे कर्मियों को ड्यूटी के दौरान दोपहर में भूखे रहना पड़ रहा है। नई कंपनी मूल वेतन से पीएफ कटौती करने की बात कह रही है, जबकि पूर्व में कार्यरत कंपनियां मूल वेतन अलग से देने के बाद पीएफ की सुविधा देती थीं।
मूल वेतन से ही पीएफ कटने पर कर्मचारियों का वेतन काफी कम हो जाएगा। उन्होंने मांग की कि मूल वेतन से पीएफ कटौती न की जाए। साथ में कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर अमल नहीं हुआ तो वे काम का बहिष्कार करेंगे।
यह भी पढ़ें- VIDEO: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाई आस्था की खिचड़ी, लाखों श्रद्धालुओं ने भी किए दर्शन
उधर, हंगामे की सूचना पर टोल प्रबंधन मौके पर पहुंचे और कर्मियों से बातचीत की। इसके बाद प्रबंधन की ओर से भोजन की सुविधा बहाल कर दिया गया। वहीं पीएफ कटौती के मुद्दे पर उच्च अधिकारियों से वार्ता बाद निर्णय लेने की बात कही गई।
टोल प्रबंधन के प्रतिनिधि पवन शर्मा ने बताया कि अब टोल कर्मियों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। पीएफ संबंधी मांग पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर राकेश सिंह, अखिलेश सिंह, वेदप्रकाश यादव समेत अन्य टोल कर्मी मौजूद रहे। |
|