LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 865
हापुड़ में आनंदा डेयरी पर आयकर टीम का छापा। जागरण
जागरण संवाददाता, हापुड़। डेयरी उत्पाद बनाने वाली मशहूर कंपनी आनंदा डेयरी पर आयकर विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई शुरू की। आयकर विभाग की टीम ने हापुड़ के पिलखुवा और बुलंदशहर के स्याना समेत कुल तीन स्थानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन आरंभ किया है।
पिलखुवा स्थित आनंदा डेयरी परिसर में सुबह करीब 17 वाहनों के काफिले में लगभग 40 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम पहुंची। टीम के पहुंचते ही डेयरी का मुख्य गेट बंद कर दिया गया और अंदर गहन जांच शुरू कर दी गई। अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों, कंप्यूटर रिकॉर्ड और अन्य वित्तीय लेन-देन से जुड़े कागजातों की जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई आयकर से जुड़े मामलों और संभावित अनियमितताओं की पड़ताल के तहत की जा रही है। सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी को भी परिसर के अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
हापुड़ के अलावा बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र में भी आनंदा डेयरी से जुड़े परिसरों पर आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है। कार्रवाई देर शाम तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल आयकर विभाग की ओर से आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- दोस्त ने धोखे से हड़पी किसान की जमीन, शिकायत पर भी नहीं टूटी हापुड़ पुलिस की नींद; अब कोर्ट के आदेश पर एक्शन |
|