मुर्गे की दुकान में गैस सिलेंडर से लगी भीषण आग
जागरण संवाददाता, अररिया। शहर के मुसहरी चौक के समीप रंजीत के मुर्गे की दुकान में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है।
दुकानदार रंजीत कुमार सिंह के अनुसार, वे दुकान में गैस चूल्हे पर पानी गर्म कर रहे थे, ताकि मुर्गे को धो सकें। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग धधक उठी। स्थिति को भांपते हुए उन्होंने तुरंत सिलेंडर को दुकान से बाहर निकाला और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
आग को पूरी तरह नियंत्रित किया
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग, अररिया की टीम मौके पर पहुंची और तत्परता से कार्रवाई करते हुए आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि कुछ देर और हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई। समय पर पहुंचकर आग बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने अग्निशमन टीम का आभार जताया। कार्रवाई में चंदन शर्मा, दीपक कुमार, विनय पांडे, प्रकाश कुमार, नेहा कुमारी और सती कुमारी शामिल थे। |