जागरण संवाददाता, लखनऊ। यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित होगा और वहां तैनात सिटी मजिस्ट्रेट क्लोज सर्किट कैमरे के माध्यम से परीक्षा की निगरानी करेंगे।
मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डा.दिनेश कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की सुचिता के दृष्टिगत सतत निगरानी के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डा.प्रदीप कुमार सिंह ने राजधानी समेत हरदोई,लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव व रायबरेली के जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी कर जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर परीक्षा केंद्रों के अनुरूप सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करते हुए होने सीसीटीवी लाइव स्ट्रीमिंग युक्त कंट्रोल रूम का गठन का निर्देश जारी किया है।
परीक्षाएं एक फरवरी तक चलेंगी। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी। |