पुलिस की ओर से कब्जे में लिया गया टिप्पर और जेसीबी।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का सख्त रुख लगातार जारी है। इसी कड़ी में पंचकूला पुलिस की पिंजौर थाना टीम ने गश्त के दौरान अवैध खनन में संलिप्त एक टिप्पर और एक जेसीबी मशीन को रंगे हाथों पकड़ा।
डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को खुफिया तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि पिंजौर क्षेत्र के गिरिड़ा गांव के पीछे बरसाती नदी से अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। पंचकूला पुलिस द्वारा गठित एंटी इलीगल माइनिंग टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी।
पुलिस टीम को देखते ही माइनिंग माफिया अवैध खनन सामग्री के साथ मौके से फरार होने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर टिप्पर और जेसीबी को काबू कर लिया।
दोनों वाहनों को थाना पिंजौर में खड़ा कर माइनिंग विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद माइनिंग विभाग ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को इंपाउंड कर लिया। |
|