स्किल हब सहसपुर अब प्रदेश के लिए उम्मीद का केंद्र बनता जा रहा है। Concept Photo
जागरण संवाददाता, देहरादून। राज्य के युवाओं को तकनीकी दक्षता के साथ देश-विदेश में रोजगार के लिए तैयार करने के उद्देश्य से स्थापित स्किल हब सहसपुर अब प्रदेश के लिए उम्मीद का केंद्र बनता जा रहा है। बुधवार को मुख्य सचिव आनंद बर्धन के दौरे के दौरान यह बात सामने आई कि यहां युवाओं को उच्च स्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण के साथ विदेशी भाषा और अंतरराष्ट्रीय कार्य संस्कृति की भी तैयारी कराई जा रही है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने सेंटर आफ एक्सीलेंस में चल रहे पाठ्यक्रमों का जायजा लिया और प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद किया। युवाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि विदेशी भाषा व डोमेन आधारित प्रशिक्षण से उनके आत्मविश्वास में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। हालांकि निरीक्षण के दौरान यह भी उजागर हुआ कि सेंटर आफ एक्सीलेंस अभी अपनी पूरी क्षमता से संचालित नहीं हो पा रहा है।
इस पर मुख्य सचिव ने असंतोष जताते हुए निर्देश दिए कि एक माह के भीतर प्रशिक्षण क्षमता का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआई) के छात्रों को स्किल हब सहसपुर से जोड़ा जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा इस सुविधा का लाभ ले सकें। निरीक्षण में जिलाधिकारी सविन बंसल, निदेशक कौशल विकास एवं सेवायोजन संजय कुमार तथा संयुक्त निदेशक अनिल सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आइटीआई पाठ्यक्रमों से जोड़े जाएंगे आधुनिक कोर्स
मुख्य सचिव ने संकेत दिए कि स्किल हब सहसपुर में संचालित आधुनिक तकनीकी पाठ्यक्रमों को आइटीआई के नियमित कोर्स में शामिल करने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी। इसके साथ ही विदेशी भाषा प्रशिक्षण के दौरान केवल भाषा ही नहीं, बल्कि संबंधित देशों के कामकाजी माहौल और जीवनशैली की जानकारी भी युवाओं को दी जाएगी।
जापान-जर्मनी तक पहुंच रहे उत्तराखंड के युवा
कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, स्किल हब सहसपुर के माध्यम से राज्य के युवा जापान और जर्मनी जैसे देशों में नर्सिंग, केयर गिवर और आतिथ्य क्षेत्र में रोजगार के अवसर हासिल कर रहे हैं। युवाओं को डोमेन आधारित प्रशिक्षण राज्य के नर्सिंग कालेजों और होटल मैनेजमेंट संस्थानों में दिया जा रहा है, जबकि स्किल हब में उन्हें आवासीय विदेशी भाषा प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्य सचिव ने प्रशिक्षणार्थियों से उनकी योजनाओं, चुनौतियों व अपेक्षाओं पर चर्चा की और भरोसा दिलाया कि सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल आधारित व्यवस्था को और मजबूत करेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड कैबिनेट बैठक आज, उपनल और संविदा कर्मियों के अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर
यह भी पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी: अब कमर्शियल वाहनों के अलग से बनेंगे लाइसेंस, ये रहेगा प्रोसेस |
|