पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के घर के बाहर खड़े पूर्व कैबिनेट मंत्री करण दयाल। जागरण
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। हरियाणा के सैनिक इलाके में पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह और उनके बेटे एवं कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी से शुक्रवार को राजनीतिक माहौल गरमा गया।
छापेमारी की सूचना मिलते ही प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री करण दलाल मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें घर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि बाद में उन्हें जाने दिया गया।
मीडिया से बातचीत में करण दलाल ने ED की कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह पूरी कार्रवाई भाजपा सरकार की राजनीतिक दुर्भावना का नतीजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं को डराने और दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के बड़े बेटे विवेक प्रताप घर से बाहर आए और मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि ईडी की टीम कई घंटों से जांच कर रही है, लेकिन अब तक उनके परिवार के खिलाफ कुछ भी ठोस नहीं मिला है।
विवेक प्रताप ने भरोसा जताया कि वे पूरी तरह जांच में सहयोग कर रहे हैं और सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी। फिलहाल सैनिक इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और ईडी की कार्रवाई जारी है। एजेंसी की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद के तिगांव में हो रहे सड़क निर्माण से बदले सिटी बसों का रूट, देखें नया रास्ता |
|