search

Tere Ishk Mein के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगे Dhanush, नई फिल्म की हुई अनाउंसमेंट

cy520520 1 hour(s) ago views 168
  

धनुष की नई मूवी का एलान (फोटो क्रेडिट- एक्स)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म तेरे इश्क में के जरिए अभिनेता धनुष ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। बीते साल आई ये रोमांटिक ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर कमर्शियल तौर पर सफल रही थी। तेरे इश्क में के बाद से फैंस धनुष की अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब उनका इंतजार खत्म हो गया है।  

क्योंकि पोंगल के खास अवसर पर धनुष की आने वाली एक नई फिल्म का आधिकारिक एलान कर दिया गया। फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया है। आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं-  
इस मूवी में दिखाई देंगे धनुष

यहां एक तरफ प्रभास और जूनियर एनटीआर जैसे बड़े-बड़े साउथ कलाकार बॉक्स ऑफिस पर हिट मूवी देने के लिए फिलहाल तरस रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ धनुष धीरे-धीरे सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं और शानदार मूवीज के तौर पर सफलता का स्वाद चख रहे हैं, उदाहरण के लिए आप कुबेरा, इडली कढ़ाई और तेरे इश्क में का नाम ले सकते हैं, जो 2025 में उनकी कर्शियल तौर पर सक्सेसफुल रहने वाली मूवीज रहीं।  

यह भी पढ़ें- Tere Ishk Mein OTT Release Date: वीकेंड पर घर बैठे लीजिए शंकर और मुक्ति की प्रेम कहानी का आनंद, आ गई रिलीज डेट

  

अब पोंगल के खास मौके पर धनुष ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर नई फिल्म करा का आधिकारिक एलान किया है। करा का फर्स्ट लुक पोस्टर भी इस ट्वीट में शामिल हैं, जिसमें साउथ फिल्म अभिनेता इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। मूवी की अनाउंसमेंट के साथ उन्होंने फैंस को पोंगल के खास पर्व की शुभकामनाएं भी दी हैं।  


Happy Pongal #kara pic.twitter.com/JMoAJUKjzf — Dhanush (@dhanushkraja) January 15, 2026


करा की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर इस मूवी की चर्चा तेज हो गई है और फैंस धनुष को इस अपकमिंग फिल्म के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर विग्नेस राजा कर रहे हैं और करा को इसी साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।  
करा से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगे धनुष

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार धनुष की पिछली फिल्म तेरे इश्क में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। 65-70 करोड़ के बजट में बनने वाली तेरे इश्क में ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 112 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था, जबकि वर्ल्डवाइड इस मूवी का कलेक्शन 150 करोड़ के करीब रहा था।

यह भी पढ़ें- ये रेड फ्लैग और टॉक्सिक है... Kriti Sanon नहीं करना चाहती थीं \“तेरे इश्क में\“? आनंद एल राय ने ऐसे किया राजी
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148126

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com