जागरण संवाददाता, महराजगंज। खेत में कूड़ा डालने के विरोध पर एक महिला और उसकी गर्भवती बेटी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पांच नामजद आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
मुंडेरा कला निवासी सुनीता देवी ने कोतवाली थाने में दिए तहरीर में बताया कि उनके गांव के ही श्यामनंदन अग्रहरी, प्रिंस, संजू, श्यामनंदन के ससुर विजय कुमार तथा मनीष उनके खेत में लगातार कूड़ा-कचरा डालकर फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे। मना करने पर आरोपित अपशब्द बोलते और जान से मारने की धमकी देते थे।
क्या है आरोप?
आरोप है कि 12 जनवरी को दोपहर करीब 1:30 बजे सभी आरोपित पीड़िता के दरवाजे पर पहुंचे और मारने के लिए दौड़ा लिया। जान बचाने के लिए जब पीड़िता और उसकी बेटी शोभा घर के अंदर गईं, तो आरोपित घर में घुस आए और लाठी-डंडे से दोनों की पिटाई कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया, तब जाकर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़िता ने बताया कि उसकी बेटी शोभा गर्भवती है और मारपीट के दौरान उसके पेट में गंभीर चोटें आई हैं।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांचों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। |