यातायात पुलिस में पांच हजार कार्मिकों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू
राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : पुलिस मुख्यालय ने राज्य में बेलगाम होते जा रही यातायात व्यवस्था की सुधार के लिए बड़ा कदम आगे बढ़ाया है।
सरकार ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अगले माह यातायात पुलिस में पांच हजार कार्मिकों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन कार्मिकों की तैनाती नागरिक पुलिस से यातायात पुलिस में की जाएगी। पहले इनकी तैनाती जनवरी में की जानी थी, लेकिन डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देश के बाद इन्हें प्रशिक्षण देने के बाद ही तैनात किया जाएगा।
पुलिस मुख्यालय राज्य की यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कम से कम 30 हजार यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती की योजना पर काम कर रहा है। यातायात पुलिस में 11,930 कार्मिकों के पद स्वीकृत हैं और करीब 2800 पद रिक्त हैं। डीजीपी के निर्देश के बाद फिलहाल पांच हजार कार्मिकों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इन्हें तैनाती से पहले 4-ई माडल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें यातायात के नियम, अभियांत्रिकी, प्रवर्तन व आपातकालीन सेवा का प्रशिक्षण शामिल है। इसके साथ ही इन्हें ब्रेथ एनालाइजर (शराब की जांच), स्पीड रडार गन (गति नियंत्रण), सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) और बाडी वार्न कैमरे का उपयोग के अलावा भीड़ प्रबंधन, संशोधित मोटर वाहन अधिनियम, डाटा प्रबंधन और दुर्घटना होने पर तत्काल चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। डीजीपी ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद इन कर्मियों को सीधे फील्ड में तैनात किया जाएगा। |