जेएसएससी ने झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2025 के अंतर्गत गुरुवार को आयोजित होने वाली पहली पाली की परीक्षा को दो परीक्षा केंद्रों पर स्थगित कर दिया।
राज्य बायूरो, रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2025 के अंतर्गत गुरुवार को आयोजित होने वाली पहली पाली की परीक्षा को दो परीक्षा केंद्रों पर स्थगित कर दिया।
यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित थी। आयोग के इस निर्णय से संबंधित केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
किन केंद्रों पर परीक्षा हुई स्थगित
आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार आइक्यूब डिजिटल और उषा मार्टिन विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा स्थगित की गई है।
इन दोनों केंद्रों पर तकनीकी कारणों के चलते परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं हो सका।
परीक्षा के दिन दी गई सूचना
परीक्षा स्थगित किए जाने की जानकारी परीक्षा के दिन ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थियों को दी गई।
कई अभ्यर्थियों को यह सूचना परीक्षा केंद्र पहुंचने के बाद मिली, जिससे उन्हें निराशा और परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि आयोग ने समय रहते वेबसाइट पर सूचना अपडेट कर दी थी।
तकनीकी कारण बना वजह
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा स्थगित करने के पीछे तकनीकी कारणों का हवाला दिया है। आयोग के अनुसार परीक्षा प्रणाली से जुड़ी तकनीकी समस्या के कारण निष्पक्ष और सुचारु परीक्षा कराना संभव नहीं था, इसलिए परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
नई तिथि जल्द होगी घोषित
आयोग ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया है कि स्थगित परीक्षा की नई तिथि शीघ्र ही प्रकाशित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को नियमित रूप से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।
अभ्यर्थियों से संयम रखने की अपील
आयोग ने अभ्यर्थियों से संयम बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
साथ ही कहा है कि परीक्षा का आयोजन पारदर्शी और तकनीकी रूप से सुरक्षित तरीके से किया जाएगा, ताकि सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर मिल सके। |
|