search

पहली बार तबीयत खराब होने पर ISS से लौटे अंतरिक्ष यात्री, नासा से तुरंत मिशन किया रद

Chikheang 2 hour(s) ago views 262
  

क्रू में दो अमेरिकी, एक जापानी और एक रूसी अंतरिक्ष यात्री शामिल थे। (फोटो सोर्स- NASA/X)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नासा ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से पहली बार मेडिकल वजह से पूरी क्रू को जल्दी वापस बुलाया है। एक अंतरिक्ष यात्री की गंभीर स्वास्थ्य समस्या के कारण चार सदस्यों वाली टीम को अपने मिशन से एक महीने से पहले वापस बुला लिया गया। इस क्रू में दो अमेरिकी, एक जापानी और एक रूसी अंतरिक्ष यात्री शामिल थे।

यह फैसला नासा के नए चीफ जारेद इसाकमैन ने लिया है। उन्होंने कहा, “हमारे अंतरिक्ष यात्रियों की सेहत और सुरक्षा हमेशा सबसे ऊपर रहेगी।“

यह क्रू-11 मिशन अगस्त 2025 में स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से लॉन्च हुआ था। इसमें नासा की अंतरिक्ष यात्री जेना कार्डमैन (कमांडर), माइक फिंके, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएक्सए) के किमिया युई और रोस्कोस्मोस के ओलेग प्लेटोनोव शामिल थे। चारों अंतरिक्ष यात्री 14 जनवरी 2026 को शाम को आईएसएस से अलग हुए और लगभग 11 घंटे की यात्रा के बाद 15 जनवरी की सुबह 3:41 बजे (ईएसटी) कैलिफोर्निया के पास प्रशांत महासागर में स्प्लैशडाउन किया यानी उनका कैप्सूल समंदर में आ गिरा।

  
अचानक स्पेसवॉक रद कर लिया गया फैसला

सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन 7 जनवरी को एक प्लान्ड स्पेसवॉक (जिसमें फिंके और कार्डमैन को बाहर जाना था) आखिरी वक्त पर रद कर दिया गया। अगले दिन नासा ने ऐलान किया कि एक क्रू सदस्य को गंभीर मेडिकल समस्या है, जो स्थिर है लेकिन जमीन पर पूरी जांच और इलाज की जरूरत है। इसलिए पूरी टीम को जल्दी वापस लाया जा रहा है।

नासा ने साफ किया कि यह कोई इमरजेंसी नहीं है, बल्कि सोची-समझी और सुरक्षित वापसी है। फिंके ने कहा, “बीमार अंतरिक्ष यात्री स्थिर, सुरक्षित और अच्छी देखभाल में है।“
आईएसएस पर अब सिर्फ तीन लोग बचे

इस वापसी के बाद आईएसएस पर अब सिर्फ तीन लोग बचे हैं। वे करीब डेढ़ महीने पहले सोयुज से आए थे और आठ महीने का मिशन चला रहे हैं। स्पेसवॉक जैसी रूटीन और इमरजेंसी गतिविधियां जो दो लोगों की टीम और बैकअप की जरूरत रखती हैं, अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं।

नासा और स्पेसएक्स अब फरवरी के मध्य में नई चार सदस्यीय टीम को फ्लोरिडा से लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले आईएसएस को कम क्रू के साथ संभालना होगा।

यह भी पढ़ें: बंद होने वाला था ईरान का एयरस्पेस, ठीक समय पर पहुंचा इंडिगो का विमान; जॉर्जिया से भारत लौटा
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152279

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com