राजौरी में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां थाना मंजाकोट के काकोरा गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) के दौरान SOG राजौरी को एक छिपा हुआ बैग मिला।
इस बैग में लगभग 3.50 किलोग्राम का एक IED था। हालांकि, बम डिस्पोजल स्क्वायड ने इसे सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया। इस घटना में किसी भी प्रकार के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। सुरक्षा बलों की सतर्कता से एक बड़ा खतरा टल गया।
बता दें, राजौरी में सुरक्षाबलों ने पिछले महीने (19 दिसंबर 2025) को भी एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान सुरक्षा बलों ने चार हथगोले बरामद कर नष्ट किए थे।
संदिग्ध आतंकी ठिकाने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने गंभीर मुगलन इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया था। |