संवाद सूत्र, ऊंचाहार (रायबरेली)। तीन माह पूर्व फतेहपुर जनपद निवासी हरिओम वाल्मीकि की ग्रामीणों ने चोर समझकर लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मृतक के पिता गंगादीन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एक-एक कर अब तक 18 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। करीब साढ़े तीन महीने से फरार आरोपित अजीत सिंह पर एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जिसे गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बता दें कि एक अक्टूबर 2025 की रात फतेहपुर जनपद निवासी हरिओम वाल्मीक ऊंचाहार कस्बा के अमिलिया पुरवा गांव स्थित अपनी ससुराल जा रहा थे। तभी डाड़ेपुर गांव के पास ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया, और लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी। जिसका शव दो अक्टूबर की सुबह ईश्वरदासपुर रेलवे स्टेशन स्थित नहर के किनारे मिला था। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में मृतक द्वारा जिले के सांसद राहुल गांधी का नाम लिए जाने के बाद मामले ने राजनैतिक तूल पकड़ लिया।
इसके बाद पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए प्रसारित वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित करते हुए एक-एक कर 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं घटना के बाद डाड़ेपुर निवासी अजीत सिंह उर्फ कुलदीप फरार हो गया था। पुलिस के प्रयासों के बावजूद गिरफ्तारी न होने पर एसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया।
इसके बाद गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सवैया तिराहा के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि हरिओम वाल्मीक हत्याकांड के 19वें 25 हजार का वांछित इनामी आरोपित अजीत सिंह उर्फ कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। |
|