हॉकी इंडिया अध्यक्ष से मिले खेल मंत्री गौरव गौतम। फोटो एक्स
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की से नई दिल्ली में हरियाणा के खेल एवं कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मुलाकात कर प्रदेश सरकार की खेल नीति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है।
खिलाड़ियों की मेहनत के साथ-साथ सरकार द्वारा बनाई गई खेल नीति के चलते आज हरियाणा खेलों का पावर हाऊस बन चुका है। मुलाकात के दौरान दिलीप तिर्की ने प्रदेश में हाकी के भविष्य को उज्ज्वल बनाने की संभावनाओं पर बातचीत करते हुए उसके प्रोत्साहन की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार की तरफ से खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक पुनर्वासन केंद्र स्थापित किया जाएं, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के इन्फ्रास्ट्रक्चर और आधुनिक उपकरणों के साथ खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
खेल राज्य मंत्री ने बताया कि सरकार इस पर काम कर रही है। बैठक के दौरान हरियाणा में स्पोर्ट्स हास्टल के निर्माण, खिलाड़ियों के समग्र विकास और खेल विज्ञान को बढ़ावा देने पर भी सहमति बनी। साथ ही हर महीने अंतरराष्ट्रीय स्तर की वर्कशाप, खेल तकनीक एक्सचेंज प्रोग्राम आयोजित करने की योजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
खेल राज्य मंत्री ने कहा कि विकसित भारत मिशन के तहत खिलाड़ियों को भी तैयार करने की योजना है। भारत खेल क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ेगा और युवाओं के बल पर दूसरे देशों का पीछे कर देने का भी लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन में शामिल है। |
|