15 दिसंबर को सोहाना में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान को राणा बलाचौरिया की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।
जागरण संवाददाता, मोहाली। पंजाब के कबड्डी प्रमोटर कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया को अक्टूबर में ही मारने की प्लानिंग थी, लेकिन गैंगस्टर अपने मनसूबों में सफल नहीं हो सके। इसके बाद 15 दिसंबर को सोहाना में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान को राणा की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।
कई बार राणा की रेकी की गई। अक्टूबर से वारदात तक आरोपित चंडीगढ़, कालका, जीरकपुर और खरड़ के विभिन्न होटलों में ठहरे रहे। यह खुलासा कोलकाता से गिरफ्तार दो शूटरों समेत तीन बदमाशों से पुलिस पूछताछ में हुआ है।
एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि विदेश बैठे गैंगस्टर बलविंदर सिंह उर्फ डोनी बल और अमरजीत सिंह उर्फ खब्बा के इशारे पर काम कर रहे तीन आरोपितों को मंगलवार को कोलकाता के हावड़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। इनमें दो शूटर्स भी शामिल हैं।
एसएसपी ने बताया कि इस मामले में आदित्य कपूर उर्फ मक्खन और उसके कुछ साथी अभी फरार हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है। आरोपितों को अदालत में पेश किया गया है। इस मामले में अब तक नौ बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं और एक मुठभेड़ में मारा जा चुका है। |