सर्दी में कैसे रखें खुद को फ्लू से सुरक्षित? (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम सुहाना तो होता है, लेकिन इसमें खांसी, जुकाम, फ्लू और निमोनिया का जोखिम काफी बढ़ जाता है। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, इनके मामले भी बढ़ रहे हैं और ठंडे मौसम में वायरस का प्रसार भी काफी तेजी से होता है।
हालांकि, घबराने की बात नहीं है। कुछ बिल्कुल आसान बातों (Tips for Flu Prevention) का ध्यान रखकर आप अपनी और अपने परिवार की इन मौसमी परेशानियों से रक्षा कर सकते हैं। आइए इन मौसमी बीमारियों से बचने के लिए दिल्ली के वाधवा क्लीनिक के डॉ. अरुण वाधवा से कुछ टिप्स जानते हैं।
लक्षणों को पहचानना है जरूरी
फ्लू और अन्य गंभीर रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन के बीच अंतर करना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इनके लक्षण अक्सर एक जैसे होते हैं। बुखार, खांसी, थकान, गले में खराश, बदन दर्द और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण फ्लू या निमोनिया का संकेत हो सकते हैं।डॉ. वाधवा कहते हैं, “सर्दियों की बीमारियों के बढ़ने के साथ, ठीक होने और कॉम्प्लिकेशन्स से बचने के लिए सही डायग्नोसिस है। अगर आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें, जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श लें।“
समय पर जांच है जरूरी
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कोई भी बीमारी के कारण पीछे नहीं छूटना चाहता। ऐसे में \“रैपिड टेस्टिंग\“ एक गेम-चेंजर साबित होती है। इसलिए अगर आपको फ्लू के कोई भी लक्षण महसूस हों, तो आप डॉक्टर से मिलकर टेस्ट करवा सकते हैं।
इस सीजन में खुद को सुरक्षित रखने के लिए क्या करें?
सर्दियों के इन्फेक्शन से बचने और जल्द स्वस्थ होने के लिए इन बातों का ध्यान रखें-
- जांच कराएं- बीमार होने पर सबसे पहला कदम यह जानना है कि समस्या क्या है। अगर आपको इन्फेक्शन के लक्षण दिखें, तो डॉक्टर से बात करें और रैपिड टेस्ट पर विचार करें। इससे सही इलाज करने में मदद मिलती है।
- लक्षणों पर नजर रखें- अपने लक्षणों की तीव्रता पर नजर रखें। अगर बुखार बढ़ रहा है या अन्य लक्षण बदतर हो रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
- सही दवा लें- शुरुआती निदान के बाद डॉक्टर जो दवा बताएं, उन्हें तुरंत लेना शुरू करें। दवाओं का पूरा कोर्स और उनके निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, ताकि इन्फेक्शन जड़ से खत्म हो सके। ध्यान रखें और खुद से एंटीबायोटिक्स न लें।
- आराम और हाइड्रेशन- शरीर को भरपूर आराम और नींद दें। खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी, शोरबा, नारियल पानी या ताजे जूस पिएं और हेल्दी खाना खाएं।
- आइसोलेशन में रहें- अगर आप बीमार हैं, तो घर पर रहें और खुद को दूसरों से अलग रखें। इससे न केवल आपको जल्दी ठीक होने में मदद मिलेगी, बल्कि दूसरों में इन्फेक्शन फैलने का खतरा भी कम होगा।
बचाव ही सबसे बेहतर इलाज है
अगर आप स्वस्थ हैं, तो भी बचाव की आदतों को न छोड़ें। नियमित रूप से हाथ धोना, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना और सही दूरी बनाए रखना आपको इन्फेक्शन से बचाता है। इसके अलावा, फ्लू और निमोनिया के टीके इस मौसम में सुरक्षा का सबसे बेहतरीन तरीका हैं।
यह भी पढ़ें- क्या मां के बाल धोने या ठंडा पानी पीने से बच्चे को हो सकता है निमोनिया? पढ़ें डॉक्टर की राय
यह भी पढ़ें- ठंड के दिनों में निमोनिया को लेकर बढ़ाएं सतर्कता, बच्चों और बुजुर्गों को आसानी से बना सकता है शिकार |