जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा- 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट https://intermediate.biharboardonline.com पर एक फरवरी तक उपलब्ध रहेगा।
परीक्षा समिति ने संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर और मुहर के विद्यार्थियों को समय उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ इसकी विवरण पंजी भी तैयार रखनी है।
परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र अपने संस्थान से प्राप्त करना होगा और उसमें अंकित परीक्षा केंद्र व समय पर ही उपस्थित होना होगा।
परीक्षा समिति ने कहा है कि विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन भरे गए सूचीकरण, परीक्षा आवेदन के आधार पर डमी प्रवेश पत्र जारी किया गया था। प्रवेश पत्र में त्रुटियों का ऑनलाइन सुधार करने के लिए अवसर भी दिया गया, इसके बाद प्रवेश पत्र जारी किया गया है।
प्रवेश पत्र में अब कोई सुधार और अंकित विषयों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वाले प्रधान या केन्द्राधीक्षक पर कार्रवाई होगी। संबंधित परीक्षार्थी का परिणाम नहीं प्रकाशित किया जाएगा।
सेंटअप परीक्षा में अनुत्तीर्ण व अनुपस्थित परीक्षार्थियों का प्रवेश जारी नहीं होगा
इंटर की वार्षिक परीक्षा में वही छात्र बैठ सकेंगे जिन्होंने अपने संस्थान की सेंटअप परीक्षा में शामिल हुए और उत्तीर्ण हुए हैं। जो विद्यार्थी सेंटअप परीक्षा में अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित रहे हैं उन्हें प्रवेश पत्र नहीं दिया जाएगा। अगर कोई संस्थान के प्रधान निर्गत करते है इससे होने वाली कठिनाई के जिम्मेवार विद्यालय के प्रधान और विद्यार्थी स्वयं होंगे।
दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए श्रुति लेखक की सुविधा का भी प्रावधान है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 या ई-मेल bsebinterhelpdesk@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
इंटर परीक्षा शामिल होंगे 13.17 लाख परीक्षार्थी
इंटर परीक्षा की वार्षिक परीक्षा दो से 13 फरवरी तक राज्य के 1,762 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इंटर परीक्षा में शामिल होने के लिए 13 लाख 17 हजार 846 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है। |
|