search

जामताड़ा में चलती स्विफ्ट डिजायर कार बनी आग का गोला, सवार यात्रियों के उड़े होश

cy520520 Yesterday 21:56 views 360
  

फतेहपुर में सड़क पर धू-धू कर जलती कार। (फोटो जागरण)



जागरण संवाददाता, फतेहपुर (जामताड़ा)। Swift Dzire Catches Fireः फतेहपुर थाना क्षेत्र के जामजोड़ी गांव के समीप सोमवार को एक चारपहिया वाहन में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। आग लगते ही वाहन में सवार लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार में चालक समेत एक पुरुष और एक बच्चा सवार थे। वाहन बड़वा से अंधारो गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान जामजोड़ी गांव के पास अचानक कार से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। प्रारंभिक जांच में वाहन में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है।

आग लगते ही चालक ने वाहन को सड़क किनारे रोका और सभी सवार सुरक्षित बाहर निकल गए। कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार काफी हद तक जल चुकी थी।

बताया गया कि कार सवार सभी लोग अंधारो गांव में एक वृद्धा स्वजन के निधन की सूचना मिलने पर उन्हें देखने जा रहे थे। घटना के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

सूचना मिलने पर फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच की जा रही है कि आग लगने का सटीक कारण क्या था।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148537

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com