Agra Jaipur Highway पर आग लगने से क्षतिग्रस्त हुए सैमसंग के फ्रिज।
संसू, जागरण-बिचपुरी (आगरा)। Agra Jaipur हाईवे पर पथौली नहर पुल के पास नोएडा से Samsung कंपनी के फ्रिज लेकर चेन्नई जा रहे कंटेनर में आग लग गई। इससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
चालक दीपक शर्मा निवासी बलदेव मथुरा ने बताया कि वह नोएडा से सैमसंग की 85 फ्रिज लादकर चेन्नई के लिए रवाना हुए थे। जयपुर हाईवे पर पथौली नहर पुल के पास कंटेनर का पिछला टायर फट गया। इससे कंटेनर अनियंत्रित होकर हाईटेंशन लाइन के तारों से छू गया और उसमें आग लग गई।
आनन फानन में चालक ने कंटेनर से नीचे कूदकर पुलिस को सूचना दी। ईदगाह फायर स्टेशन से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कुछ फ्रिजों को भी नुकसान पहुंचा। बाद में दूसरे कंटेनर में फ्रिज को लोड किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। |
|