LHC0088 • Yesterday 22:56 • views 841
लोडेड देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार। फोटो जागरण
संवाद सूत्र, चैनपुर (पलामू)। चैनपुर थाना की पुलिस ने क्षेत्र अंतर्गत काराकाट स्थित मध्य विद्यालय खोहरी के पास गुरुवार को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान बंदुआ निवासी 22 वर्षीय मुख्तार आलम उर्फ मोकतार आलम के रूप में हुई है।
चैनपुर सर्किल पुलिस इंसपेक्टर पूनम टोप्पो व थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस के अनुसार 15 जनवरी की सुबह करीब नौ बजे गुप्त सूचना मिली कि मध्य विद्यालय खोहरी के समीप एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है।
सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए निर्देशानुसार चैनपुर थाना की गश्ती टीम ने त्वरित कार्रवाई की। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमते पाया और उसे पकड़कर पूछताछ की।
तलाशी के दौरान युवक की कमर से एक देशी निर्मित कट्टा बरामद हुआ, जिसके चैम्बर में एक जिंदा कारतूस लोड पाया गया। हथियार से संबंधित वैध कागजात की मांग करने पर युवक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने विधिवत जप्ती सूची तैयार कर देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त कर लिया।
इस संबंध में चैनपुर थाना कांड संख्या 16/26, दिनांक 15 जनवरी 2026 के तहत आरोपी के विरुद्ध धारा 25(1-B)a/26 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापामारी दल में चैनपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल शामिल थे। |
|