जागरण संवाददाता नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासी काफी परेशान हैं। सेक्टर 62 के रजत विहार सी ब्लाक में हाल ही में 10 साल के एक बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर काट लिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी सुरक्षा गार्ड और बच्चों समेत कई लोग कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं।
निवासियों का कहना है कि यहां के आसपास आवारा कुत्तों का एक बड़ा झुंड घूमता है, जो आए दिन किसी न किसी व्यक्ति को काट लेता है। बच्चे की मां अनुराधा ने बताया कि वह दो दिन पहले ही बिहार से नोएडा के रजत विहार आई हैं, और यहां आने के बाद वह देख रही हैं कि कई बार कुत्तों ने लोगों को काटा है। फिलहाल, उनके बच्चे को इंजेक्शन लगवा दिया गया है और डाक्टर से इलाज करवाया गया है।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 6 महीनों में नोएडा में कुत्तों के काटने के मामले बहुत बढ़ गए हैं। जून 2025 तक 74,550 एनिमल बाइट के मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से 52,714 मामले स्ट्रे डाग्स के थे। हर दिन लगभग 500 लोग कुत्तों का शिकार हो रहे हैं। इस बढ़ती समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने हाटस्पाट्स की पहचान की है और एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज किया है।
13 जनवरी, 2026 को सुप्रीम कोर्ट ने भी कुत्तों के काटने की घटनाओं में मुआवजा देने का आदेश दिया, लेकिन इसके बावजूद इन घटनाओं में कोई कमी आती नहीं दिख रही। स्थानीय निवासी अब प्राधिकरण से आवारा कुत्तों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि इन हमलों पर रोक लगाई जा सके और लोग सुरक्षित महसूस कर सकें। |