न्यूयाॉर्क टाइम्स, सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में इंटरनेट मीडिया कंपनियों ने 47 लाख बच्चों के अकांउट को बंद कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के इंटरनेट मीडिया उपयोग करने पर प्रतिबंध है।
पहली बार सरकार ने इस कानून के अनुपालन को लेकर जानकारी साझा की है। इस कानून को लागू करने और उस पर नजर रखने के लिए गठित नियामक ई-सेफ्टी कमिश्नर ने गुरुवार को बताया कि 10 दिसंबर को लागू इस कानून का पालन करने के लिए इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों ने 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के 47 लाख अकाउंट को बंद किया है।
इस घोषणा के अलावा कोई विवरण जारी नहीं किया। कानून के तहत इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नैपचैट और रेडिट सहित 10 इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म बच्चों के लिए प्रतिबंधित है। जो कंपनी अपने प्लेटफार्म पर बाल उपभोक्ताओं की पहुंच नहीं रोकेगी उसे तीन करोड़ 30 लाख डॉलर तक का अर्थदंड झेलना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि यह देखना उत्साहजनक है कि इंटरनेट मीडिया कंपनियां बच्चों को अपने प्लेटफार्म से दूर रखने के लिए सार्थक प्रयास कर रही हैं। |
|