LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 693
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, लखनऊ। आलमबाग स्थित राजकीय उद्यान के पास बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से इवेंट मैनेजर 27 वर्षीय रवीश मिश्रा दस फीट उछलकर गिरे, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
रवीश पटना जाने के लिए ट्रेन की टिकट बुक कराने घर से निकले थे। इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि रवीश मिश्रा मूल रूप से कानपुर रोड स्थित भोलाखेड़ा की इंद्रपुरी कॉलोनी में रहते थे। रवीश इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाते थे। परिजनों के अनुसार बुधवार दोपहर बाइक से चारबाग रेलवे स्टेशन के लिए निकले थे।
उन्हें पटना जाना था, जहां रेलवे के एक टेंडर के सिलसिले में काम था। इसी के लिए वह पहले टिकट बुक कराने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रवीश जब राजकीय उद्यान के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही रवीश दस फीट उछलकर सड़क पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिवारीजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके। परिवार में रवीश के माता-पिता के अलावा तीन बहनें और दो भाई हैं। उनके पिता रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। रवीश परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियां संभाल रहे थे।
यह भी पढ़ें- कोयला बना काल: यूपी में ठंड से बचने के लिए कार में कोयला सुलगाकर सोए कारोबारी की मौत, शीशा तोड़कर निकाला शव |
|