
स्मार्टफोन इंडस्ट्री में हमेशा इनोवेशन के लिए पहचानी जाने वाली एप्पल ने एक बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किए गए अपने नए iPhone मॉडल्स में फिजिकल सिमकार्ड स्लॉट को हटा दिया है। यानी अब यूज़र्स को प्लास्टिक सिमकार्ड डालने की ज़रूरत नहीं होगी।
इसके बजाय iPhone पूरी तरह eSIM (एम्बेडेड सिम) पर काम करेगा। यह बदलाव केवल डिजाइन का नहीं है, बल्कि आने वाले समय में मोबाइल टेक्नोलॉजी की दिशा भी तय कर सकता है। अब सवाल उठता है कि जब iPhone में सिमकार्ड नहीं होगा, तो फोन कैसे काम करेगा?
eSIM क्या है?
eSIM दरअसल एक डिजिटल सिम है, जो मोबाइल में पहले से ही एक छोटी चिप के रूप में मौजूद रहती है। इसमें मोबाइल नंबर और नेटवर्क ऑपरेटर की डिटेल्स सीधे सॉफ्टवेयर के ज़रिए सेव की जाती हैं।
यह पारंपरिक सिमकार्ड की तरह ही कॉल, SMS और इंटरनेट डेटा सर्विस प्रोवाइड करती है।
फर्क बस इतना है कि आपको अब कोई फिजिकल कार्ड फोन में डालने की ज़रूरत नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: क्या ITR फाइल करने की तारीख 30 सितंबर तक बढ़ गई? जानिए नहीं भरने पर कितना लगेगा जुर्माना
पंचदूत अब व्हाट्सएप चैनल पर उपलब्ध है। लिंक पर क्लिक करें और अपने चैट पर पंचदूत की सभी ताज़ा खबरें पाएं।

eSIM के फायदे
स्लिम डिजाइन: फिजिकल स्लॉट हटने से फोन को और पतला बनाया जा सकता है।
सुरक्षा: फोन खोने या चोरी होने पर सिमकार्ड नहीं निकाला जा सकता, जिससे ट्रैकिंग आसान रहती है।
नेटवर्क बदलना आसान: केवल QR कोड स्कैन कर तुरंत नया नेटवर्क एक्टिवेट किया जा सकता है।
मल्टीपल प्रोफाइल: एक ही फोन में वर्क और पर्सनल नंबर का इस्तेमाल करना आसान।
ये भी पढ़ें: 3D AI फिगर के बाद इंटरनेट पर आया Gemini का AI Saree Look का नया ट्रेंड, ये हैं Viral Prompts
iPhone बिना सिमकार्ड कैसे चलेगा?
नया iPhone खरीदने पर यूज़र को अपने नेटवर्क ऑपरेटर (जैसे Jio, Airtel, Vi) से eSIM प्रोफाइल लेनी होगी। यह प्रोफाइल आमतौर पर QR कोड स्कैन करके या SMS लिंक के जरिए एक्टिवेट की जाती है। एक्टिवेशन के बाद फोन वैसे ही काम करेगा जैसे फिजिकल सिम के साथ करता था। कॉल करना, इंटरनेट चलाना और SMS भेजना। eSIM की सबसे खास बात यह है कि एक ही फोन में कई प्रोफाइल्स जोड़ी जा सकती हैं, यानी डुअल सिम का फायदा अब और आसान हो गया है।

ये भी पढ़ें: iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और Pro Max हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
एप्पल का यह कदम मोबाइल इंडस्ट्री में एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है। जिस तरह कंपनी ने पहले हेडफोन जैक हटाया था और धीरे-धीरे सभी स्मार्टफोन कंपनियों ने उसे फॉलो किया, वैसे ही संभावना है कि आने वाले वर्षों में फिजिकल सिम पूरी तरह गायब हो जाएं और सभी डिवाइस eSIM पर शिफ्ट हो जाएं।
|