search

Stocks to watch: आज शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत के संकेत, लेकिन इन शेयरों में बन रहे कमाई के मौके!

deltin33 9 hour(s) ago views 795
  



घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। निकट अवधि में बाजार सीमित दायरे में रह सकता है। ऐसे में निवेशकों की नजर कंपनियों के तिमाही नतीजों, भारत-अमेरिका ट्रेड डील से जुड़े घटनाक्रम और आगामी बजट से मिलने वाले संकेतों पर टिकी हुई है।

GIFT निफ्टी (पहले SGX निफ्टी) NSE IX पर 4 अंकों यानी 0.02% की गिरावट के साथ 25,781 पर कारोबार करता दिखा, जिससे शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रहने के संकेत मिले।

तकनीकी रूप से इंडेक्स के लिए 59,800 का स्तर अहम बना हुआ है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इस स्तर के ऊपर मजबूती से टिकने के बाद ही बाजार में नई तेजी आ सकती है। तब तक 59,000–59,800 का दायरा बना रह सकता है। 59,200–59,150 का क्षेत्र 50-दिवसीय SMA के पास मजबूत सपोर्ट है, जबकि 59,800 तत्काल रेजिस्टेंस रहेगा। बाजार में डर को मापने वाला इंडिया VIX 1.09% बढ़कर 11.32 के स्तर पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों में तेजी


दो दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में मजबूती देखने को मिली। डाओ जोंस 0.6% चढ़ा, S&P 500 में 0.3% की बढ़त देखने को मिली। नैस्डैक 0.3% ऊपर बंद हुआ। Morgan Stanley और Goldman Sachs के बेहतर नतीजों से इनके शेयरों में उछाल आया, वहीं ताइवान की चिप निर्माता TSMC के मजबूत नतीजों से अमेरिकी चिप कंपनियों को सहारा मिला।

एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। S&P 500 फ्यूचर्स 0.1% ऊपर रहा, निक्केई 225 फ्यूचर्स 0.4% फिसले वहीं जापान का टॉपिक्स 0.3% नीचे रहा। AI सेक्टर में बढ़ती दिलचस्पी से टेक शेयरों को सपोर्ट मिल रहा है।
आज किन शेयरों पर रहेगा फोकस

बुधवार को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बाद सूचकांक हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। तकनीकी विश्लेषकों के अनुसार निफ्टी 25,600 के पास 100-दिवसीय EMA के आसपास मध्यम अवधि के सपोर्ट को बचाने की कोशिश कर रहा है। दायरे में कारोबार के बावजूद कुछ सेक्टर्स में चुनिंदा खरीदारी के मौके बन रहे हैं।
आज के कारोबार में Reliance Industries, Wipro, Jio Financial Services, Infosys, Angel One और Indian Hotels जैसे शेयर फोकस में रहेंगे।

Angel One (Q3)
एंजेल वन का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 4.5% घटकर 269 करोड़ रुपये रहा। बढ़ते ऑपरेटिंग खर्चों से मार्जिन पर दबाव देखने को मिला।

Infosys (Q3)
इन्फोसिस का शुद्ध लाभ 2.2% घटकर 6,654 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, रुपये के लिहाज से राजस्व 8.9% बढ़कर 45,479 करोड़ रुपये पहुंच गया। EBIT में 6.4% की बढ़त दर्ज की गई।

Jio Financial Services (Q3)
कंपनी का मुनाफा 8.75% घटकर 268.98 करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल आय 10.7% बढ़कर 901.05 करोड़ रुपये हो गई।

L&T Technology Services (Q3)
मुनाफा 6.1% घटकर 302.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि राजस्व में 10.2% की वृद्धि दर्ज हुई।

NELCO (Q3)
नेल्को को दिसंबर तिमाही में 1.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी मुनाफे में थी।

South Indian Bank (Q3)
बैंक का लाभ 9.5% बढ़कर 374.3 करोड़ रुपये रहा। नेट इंटरेस्ट इनकम में मामूली बढ़त देखी गई।

Swaraj Engines (Q3)
स्वराज इंजन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुनाफे में 31.8% और राजस्व में 37% की जोरदार बढ़त दर्ज की।
इन IPO पर है निवेशकों की नजर

Bharat Coking Coal IPO

इस IPO को मजबूत सब्सक्रिप्शन मिला है और यह 19 जनवरी को BSE और NSE पर लिस्ट होगा। ग्रे मार्केट प्रीमियम 14 रुपये पर पहुंच गया है।

Amagi Media Labs IPO
ब्रॉडकास्ट और कनेक्टेड टीवी टेक्नोलॉजी से जुड़ी इस कंपनी का IPO आज तीसरे और आखिरी दिन में है। GMP 27 रुपये के आसपास है।

Shadowfax Technologies IPO
लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस देने वाली शैडोफैक्स 20 जनवरी को IPO खोलेगी। अनलिस्टेड मार्केट में इसका GMP 16 रुपये बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Cement Price Hike: 2026 में घर बनवाना होगा महंगा, पहली तिमाही में बढ़ सकते हैं सीमेंट के दाम; क्या है वजह?



“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
462515

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com