प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, कानपुर। जरौली फेस-टू स्थित बालाजी ज्वैलर्स में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपित गुजैनी थाने से फरार हो गया। होमगार्ड उसे हवालात से निकालकर बाथरूम ले जा रहा था, तभी वह धक्का देकर भाग निकला।
पुलिसकर्मी उसके पीछे दौड़े लेकिन वह कच्ची बस्ती होकर भागने में कामयाब रहा। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। थाना प्रभारी की तहरीर पर लापरवाही बरतने में जीडी मुंशी के पद पर तैनात महिला सिपाही, होमगार्ड और आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। डीसीपी ने महिला सिपाही को निलंबित भी कर दिया है।
गुजैनी के गोपालपुरम सोसाइटी निवासी गौरव वर्मा की जरौली फेस-टू स्थित बालाजी ज्वैलर्स में 14 दिसंबर की देर रात शटर तोड़कर तीन नकाबपोश चोरों ने तीन किलो चांदी के जेवर पार कर दिए थे। पुलिस ने 20 दिसंबर को राजफाश करके गुजैनी गांव निवासी विशाल गुप्ता उर्फ मन्नू बिहारी और गुजैनी के मायापुरम कच्ची बस्ती निवासी करन को जेल भेज दिया था, जबकि बर्रा के शिवाजी पुलिया के पास रहने वाला कल्लू उर्फ विशाल फरार था।
गुजैनी में बुधवार देर रात वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूमते हुए कल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान उसने बाथरूम जाने के लिए कहा। थाने में तैनात होमगार्ड राजकुमार उसे हवालात से निकालकर बाथरूम ले रहा था।
कार्यालय के पीछे की तरफ होमगार्ड के अकेले होने पर आरोपित ने उसे धक्का दे दिया। होमगार्ड के जमीन पर गिरते ही वह पीछे की दीवार फांदकर कच्ची बस्ती में घुस गया। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि ज्वैलरी शॉप में चोरी के आरोपित को गिरफ्तार किया गया था।
उसकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं। जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लापरवाही बरतने में जीडी मुंशी के पद पर तैनात छवि, होमगार्ड राजकुमार और आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला सिपाही को निलंबित कर होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा गया है।
यह भी पढ़ें- पत्नी के न लौटने पर युवक ने ससुराल पहुंचकर पी लिया जहर, पत्नी ने बंद कर लिया घर का दरवाजा, फिर... |
|